हरिद्वार: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीतापुर और हरकी पैड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर मृतक बच्चों के लिए हरिद्वार में तर्पण करेंगे. साथ ही सीतापुर क्रॉसिंग के मृतक बच्चों के परिजनों से मुलाकात करेंगे. इसकी जानकारी हरीश रावत ने ट्वीट कर दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि 17 जनवरी यानी आज 2021 को हरकी पैड़ी हरिद्वार में रेल क्रॉसिंग दुर्घटना में मारे गये बच्चों की स्मृति में मां गंगा जी में 'जल तर्पण' करूंगा.
-
#दिनांक-17 जनवरी, 2021 को हर की पौड़ी हरिद्वार में रेल क्रॉसिंग दुर्घटना में मारे गये बच्चों की स्मृति में माँ गंगा जी में "जल तर्पण" करूंगाhttps://t.co/qWnodRxCx5@INCIndia @INCUttarakhand @RahulGandhi @devendrayadvinc pic.twitter.com/p52CLX8lLU
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 16, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#दिनांक-17 जनवरी, 2021 को हर की पौड़ी हरिद्वार में रेल क्रॉसिंग दुर्घटना में मारे गये बच्चों की स्मृति में माँ गंगा जी में "जल तर्पण" करूंगाhttps://t.co/qWnodRxCx5@INCIndia @INCUttarakhand @RahulGandhi @devendrayadvinc pic.twitter.com/p52CLX8lLU
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 16, 2021#दिनांक-17 जनवरी, 2021 को हर की पौड़ी हरिद्वार में रेल क्रॉसिंग दुर्घटना में मारे गये बच्चों की स्मृति में माँ गंगा जी में "जल तर्पण" करूंगाhttps://t.co/qWnodRxCx5@INCIndia @INCUttarakhand @RahulGandhi @devendrayadvinc pic.twitter.com/p52CLX8lLU
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) January 16, 2021
इतना ही नहीं किसानों की मांगों को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत आज हरिद्वार जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपेंगे. लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि दो पहले ही कांग्रेस प्रदेश प्रभारी और पार्टी अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने किसान आंदोलन और विभिन्न मुद्दों को लेकर राजभवन का घेराव किया था, जिसमें हरीश रावत शामिल नहीं हुए थे. ऐसे में कांग्रेस में गुटबाजी और अंतर्कलह की बातों को बल मिल रहा है. वहीं, पार्टी लाइन से अलग जाकर हरीश रावत 2022 का चुनाव सीएम चेहरा के साथ लड़ने के लिए कांग्रेस आलाकमान से मांग कर रहे हैं. जिसकी वजह से पार्टी में भूचाल मचा हुआ है.
ये भी पढ़ें: क्या पुराने अनुभवों से सीख लेकर सियासी दांव खेल रहे हैं हरदा, जानिए क्या है माजरा?
वहीं, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष उनके दिए बयान से किनारा करते हुए 2022 का चुनाव सामूहिक रूप से लड़ने की बात कही है. जबकि नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हरीश रावत को पार्टी की रीति और नीति का पाठ पढ़ाया. इंदिरा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी कभी भी किसी चुनाव में सीएम चेहरे के साथ चुनाव नहीं लड़ती, सीएम चेहरा कौन होगा इसका फैसला हमेशा केंद्रीय नेतृत्व करता है.