ETV Bharat / state

हरदा का अनोखा अंदाज, डुबके, भात और टपकी की दी पार्टी - हरीश रावत ने पर डुबका भात और टपकी की दावत दी

कभी ककड़ी, कभी पहाड़ी नीबू तो कभी आम पार्टी देकर चर्चाओं में रहने वाले पूर्व सीएम हरीश रावत ने मंगलवार को डुबका, भात और टपकी की पार्टी दी.

Harish Rawat Party
हरदा ने दी डुबके भात की पार्टी.
author img

By

Published : Nov 3, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Nov 3, 2020, 7:35 PM IST

देहरादून: पहाड़ी उत्पादों के पार्टी कराने के शौकीन हरीश रावत समय-समय पर लोगों को उत्तराखंड के जायकों का स्वाद चखाते रहते हैं. इसी क्रम में पहाड़ी व्यंजनों की दावत देने वाले हरदा ने देहरादून में डुबके, भात की पार्टी दी है. दरअसल, हरीश रावत को जितना पहाड़ी खाना पसंद है, उतना ही शौक उन्हें पुराने फिल्मी गानों का भी है. इसी के चलते हरदा समय-समय पर पार्टियां देते रहते हैं.

Harish Rawat Party
हरदा ने दी डुबके भात की पार्टी.

इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को अपने आवास पर डुबका, भात और टपकी (आलू-मूली की सब्जी) की दावत दी है. इस दौरान पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, प्रभु लाल बहुगुणा सहित चुनिंदा लोग मौजूद रहे.

  • कल मैंने कहा था कि #डुबका_सीजन प्रारंभ करना चाहता हूं, मगर अकेले ही नहीं अपने 20-21 मित्रों के साथ करना चाहता हूं, निमंत्रण दू तो किसको दूं, किसको न दूं! जिन मित्रों ने मेरे #ट्वीट के अनुसार मोबाइल नंबर 7895761296 पर मेरे निमंत्रण की स्वीकारोक्ति दर्ज करवाया, pic.twitter.com/03v0tIGh2D

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे दिया था निमंत्रण

इससे पहले हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए लिखा था कि 'गहत के डुबको का सीजन आ गया है. गहत की दाल और गहत के डुबके, दाल में गडेरी डाल दो तो फिर क्या कहना. और यदि डुबके रेनुका रावत (हरीश रावत की पत्नी) के हाथ के बने हों तो फिर स्वाद ही कुछ और है.

ये भी पढ़ें: हरदा ने 'मैंगो पार्टी' का किया आयोजन, सीमित रही मेहमानों की संख्या

प्रदेश की राजनीति में अपने बयानों को लेकर पूर्व सीएम खासा चर्चित रहते हैं. सरकार पर निशाना साधने के साथ-साथ हरदा समय-समय पर विपक्ष को भी नसीहत देने से चूकते नहीं हैं. आम पार्टी में सीएम त्रिवेंद्र रावत तक को वह दावत दे चुके हैं. वहीं, हल्द्वानी में हुई अमरूद और ककड़ी पार्टी के बहाने वह पिछले साल कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करने में कामयाब रहे. हालांकि, पार्टी से अभी तक कई बार पार्टी के नेताओं के सुर और राग बदले भी नजर आए. लेकिन, हरदा का पार्टी शौक पूरे जोर-शोर से जारी है.

देहरादून: पहाड़ी उत्पादों के पार्टी कराने के शौकीन हरीश रावत समय-समय पर लोगों को उत्तराखंड के जायकों का स्वाद चखाते रहते हैं. इसी क्रम में पहाड़ी व्यंजनों की दावत देने वाले हरदा ने देहरादून में डुबके, भात की पार्टी दी है. दरअसल, हरीश रावत को जितना पहाड़ी खाना पसंद है, उतना ही शौक उन्हें पुराने फिल्मी गानों का भी है. इसी के चलते हरदा समय-समय पर पार्टियां देते रहते हैं.

Harish Rawat Party
हरदा ने दी डुबके भात की पार्टी.

इसी कड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने मंगलवार को अपने आवास पर डुबका, भात और टपकी (आलू-मूली की सब्जी) की दावत दी है. इस दौरान पूर्व विधायक गणेश गोदियाल, प्रभु लाल बहुगुणा सहित चुनिंदा लोग मौजूद रहे.

  • कल मैंने कहा था कि #डुबका_सीजन प्रारंभ करना चाहता हूं, मगर अकेले ही नहीं अपने 20-21 मित्रों के साथ करना चाहता हूं, निमंत्रण दू तो किसको दूं, किसको न दूं! जिन मित्रों ने मेरे #ट्वीट के अनुसार मोबाइल नंबर 7895761296 पर मेरे निमंत्रण की स्वीकारोक्ति दर्ज करवाया, pic.twitter.com/03v0tIGh2D

    — Harish Rawat (@harishrawatcmuk) November 3, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ऐसे दिया था निमंत्रण

इससे पहले हरीश रावत ने फेसबुक पर पोस्ट डालते हुए लिखा था कि 'गहत के डुबको का सीजन आ गया है. गहत की दाल और गहत के डुबके, दाल में गडेरी डाल दो तो फिर क्या कहना. और यदि डुबके रेनुका रावत (हरीश रावत की पत्नी) के हाथ के बने हों तो फिर स्वाद ही कुछ और है.

ये भी पढ़ें: हरदा ने 'मैंगो पार्टी' का किया आयोजन, सीमित रही मेहमानों की संख्या

प्रदेश की राजनीति में अपने बयानों को लेकर पूर्व सीएम खासा चर्चित रहते हैं. सरकार पर निशाना साधने के साथ-साथ हरदा समय-समय पर विपक्ष को भी नसीहत देने से चूकते नहीं हैं. आम पार्टी में सीएम त्रिवेंद्र रावत तक को वह दावत दे चुके हैं. वहीं, हल्द्वानी में हुई अमरूद और ककड़ी पार्टी के बहाने वह पिछले साल कांग्रेसी नेताओं को एकजुट करने में कामयाब रहे. हालांकि, पार्टी से अभी तक कई बार पार्टी के नेताओं के सुर और राग बदले भी नजर आए. लेकिन, हरदा का पार्टी शौक पूरे जोर-शोर से जारी है.

Last Updated : Nov 3, 2020, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.