ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 3 रसोई गैस सिलेंडर मिलेंगे फ्री, मंत्री ने प्रस्ताव तैयार करने को कहा

author img

By

Published : Apr 21, 2022, 6:48 PM IST

उत्तराखंड सरकार गरीब वर्ग को बड़ी राहत देने की तैयारियां कर रही है. प्रदेश में गरीब वर्ग की महिलाओं को अंत्योदय योजना (Antyodaya scheme) के तहत हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री मिलें (free three LGP cylinders), इसको लेकर एक प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Review meeting of Food and Civil Supplies Department) कर इस प्रस्ताव को बनाने का निर्देश दिया है.

Cabinet Minister Rekha Arya
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य

देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने गुरुवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Review meeting of Food and Civil Supplies Department) की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गरीब वर्ग की महिलाओं को अंत्योदय योजना (Antyodaya scheme) के तहत हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री उपलब्ध करवाए (free three LGP cylinders) जाएं.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने इस योजना के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ताकि जल्द ही इसका ड्राफ्ट तैयार कर कैबिनेट की बैठक में लाया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पहाड़ी जनपदों में महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति के लिए सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं. इसके लिए सिस्टम को और दुरस्त कर आम व्यक्ति को राहत दी जाए.
पढ़ें- स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राशन कार्ड धारकों और राशन विक्रेताओं की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके, इसके लिए एक सिस्टम तैयार किया जाए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इस बात पर विशेष जोर देने को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राज्य खाद्य योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि वो इसका लाभ भी उठा सके. विभाग का प्रयास ये होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति केंद्र और प्रदेश सरकार की इन लाभान्वित योजनाओं से वंचित न रहे.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब प्रदेश सरकार की ओर से सस्ता गल्ला की दुकानों में गेहूं, चावल और चीनी के साथ फोर्टिफाइड नमक और अन्य खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए भी अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए. वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य की सभी राशन की दुकानों को CSC सेंटर्स के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल की जाए. वहीं बाट-माप-तोल विभाग को निर्देशित किया कि उवभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाए और अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि अपने कार्यालयों में समय पर आएं.
पढ़ें- चंपावत: गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर CM धामी ने फूंका उपचुनाव का बिगुल

देहरादून: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने गुरुवार को खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक (Review meeting of Food and Civil Supplies Department) की. इस दौरान कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि गरीब वर्ग की महिलाओं को अंत्योदय योजना (Antyodaya scheme) के तहत हर साल तीन रसोई गैस सिलेंडर फ्री उपलब्ध करवाए (free three LGP cylinders) जाएं.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य (Cabinet Minister Rekha Arya) ने इस योजना के लिए अधिकारियों को प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं. ताकि जल्द ही इसका ड्राफ्ट तैयार कर कैबिनेट की बैठक में लाया जा सके. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों से कहा कि पहाड़ी जनपदों में महिलाओं को रसोई गैस सिलेंडर की आपूर्ति के लिए सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं. इसके लिए सिस्टम को और दुरस्त कर आम व्यक्ति को राहत दी जाए.
पढ़ें- स्पीकर ऋतु खंडूड़ी का बड़ा बयान, बोलीं- कोटद्वार का जिला होना जरूरी, KV को लेकर कही ये बात

इसके अलावा कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि राशन कार्ड धारकों और राशन विक्रेताओं की समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके, इसके लिए एक सिस्टम तैयार किया जाए. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को इस बात पर विशेष जोर देने को कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना और राज्य खाद्य योजनाओं की जानकारी हर व्यक्ति तक पहुंचे, ताकि वो इसका लाभ भी उठा सके. विभाग का प्रयास ये होना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति केंद्र और प्रदेश सरकार की इन लाभान्वित योजनाओं से वंचित न रहे.

कैबिनेट मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अब प्रदेश सरकार की ओर से सस्ता गल्ला की दुकानों में गेहूं, चावल और चीनी के साथ फोर्टिफाइड नमक और अन्य खाद्य सामग्री भी उपलब्ध करवाई जाएगी. इसके लिए भी अधिकारियों को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए गए. वहीं उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि राज्य की सभी राशन की दुकानों को CSC सेंटर्स के रूप में कार्य करने के लिए आवश्यक कार्रवाई तत्काल की जाए. वहीं बाट-माप-तोल विभाग को निर्देशित किया कि उवभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान मौके पर किया जाए और अधिकारियों को सख्त निर्देशित किया कि अपने कार्यालयों में समय पर आएं.
पढ़ें- चंपावत: गुरु गोरखनाथ के दर्शन कर CM धामी ने फूंका उपचुनाव का बिगुल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.