देहरादूनः राजधानी देहरादून में हर 5वां बच्चा मोटापे का शिकार है. उत्तराखंड महिला एसोसिएशन के एक सर्वे में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. इनमें जंक फूड के ज्यादा सेवन से बच्चे मोटापे की चपेट में आ रहे हैं. इतना ही नहीं मोटापे के साथ कई बीमारियां भी सामने आ रही हैं. वहीं, डॉक्टरों ने फास्ट फूड और जंक फूड से परहेज करने की सलाह दी है.
दरअसल, बच्चों में जंक फूड के बढ़ते चलन पर उत्तराखंड महिला एसोसिएशन (उमा) की ओर से राजधानी देहरादून में एक सर्वे किया गया था. सर्वे में पाया गया कि अकेले दून में हर 5वां बच्चा मोटापे का शिकार है. इसके अलावा इस सर्वे में यह भी सामने आया है, कि जिन जंक फूड का आज बच्चे हर दिन सेवन कर रहे हैं. उसमें काफी ज्यादा मात्रा में हानिकारक केमिकल्स मौजूद होते हैं.
ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम में छाई मोदी थाली, श्रद्धालुओं को आ रही काफी पसंद
उत्तराखंड महिला एसोसिएशन की संस्थापक साधना शर्मा ने सर्वे रिपोर्ट पर जानकारी देते हुए बताया कि यह सर्वे देहरादून के सरकारी और निजी स्कूलों में पढ़ने वाले 2000 बच्चों पर किया गया था. जिसमें हर पांचवा बच्चा मोटापे का शिकार पाया गया. उन्होंने बताया कि जंक फूड में विशेषकर पिज्जा एक ऐसा जंक फूड है, जिसमें 13 तरह के अलग-अलग केमिकल मिलाए जाते हैं. जिसकी वजह से व्यक्ति को बार-बार पिज्जा खाने का मन होता है. ज्यादा पिज्जा खाने से मोटापा की समस्या होती है. बच्चे लगातार इसे खा रहे हैं, जिससे बच्चों में मोटापा बढ़ रहा है.
वहीं, डाइटिशियन डॉ. रेणु जैन का कहना है कि जंक फूड बच्चों में बढ़ते मोटापे का मुख्य कारण है. जंक फूड मोटापा बढ़ाता है. मोटापा बढ़ने के साथ कई बीमारियां हो जाती हैं. इसी वजह से आजकल छोटे बच्चों में भी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर और लीवर से संबंधित दिक्कतें सामने आ रही हैं. उन्होंने कहा कि इंसान का शरीर एक बैंक एकाउंट की तरह होता है. जो कुछ भी हम खाते हैं, वो फैट के रूप में जमा होता है. ऐसे में इस फैट को ऊर्जा के तौर पर इस्तेमाल नहीं करने पर मोटापे का रूप लेने लगता है.