ETV Bharat / state

किन्नर मारपीट मामलाः रजनी रावत गुट ने दी सफाई, दूसरे गुट पर लगाया नियम तोड़ने का आरोप

किन्नर के दो गुटों में मारपीट मामले में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर नियमों का पालन न करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने रजनी रावत गुट के पांच किन्नरों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

किन्नर मारपीट
author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:59 PM IST

देहरादून: हाल में राजधानी में किन्नर के दो गुटों में मारपीट की खबर काफी सुर्खियों में है. वहीं इस मामले में एक पक्ष ने प्रेस के माध्यम से कहा कि कुछ लोग किन्नर समाज को बदनाम कर रहे हैं. इस गुट ने अनेक आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि 27 जुलाई को किन्नर समाज द्वारा बधाई मांगने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था. मामला ने काफी तूल पकड़ा था. इस संबंध में पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत के गुट की पांच किन्नरों पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है.

शुक्रवार को देहरादून की गद्दी की ओर से प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान रजनी रावत की पीआरओ रूबीना ने पक्ष रखते हुए कहा कि कुछ लोग किन्नर समाज को बदनाम करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं. हम लोगों में सभी किन्नरों का एरिया तय किया हुआ है लेकिन कुछ बाहरी सभी जगह से हमारे नाम पर बधाई मांगते हैं, जो गलत है.

किन्नर मारपीट मामले में रजनी रावत गुट ने रखा अपना पक्ष.

उसी को रोकने के लिए झगड़ा हो गया था, लेकिन अब इसके लिए सभी मानक तय किए जा रहे हैं. पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत की पीआरओ रुबीना ने सफाई देते हुए बताया कि केवल देहरादून में नहीं है बल्कि बाहरी शहरों में इस तरह की लड़ाई है. अगर किसी के क्षेत्र में अन्य क्षेत्र की किन्नर दावा करता है. यह आपस में बातचीत करके मामला निपट जाता है. दूसरा गुट अपना क्षेत्र छोड़कर देहरादून में आ गया, जो नियमों का उल्लंघन है.

यह भी पढ़ेंः कुंभ से पहले लक्ष्मण झूला के पास बनकर तैयार हो जाएगा नया पुल, CM ने 3 करोड़ का बजट किया पास

उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय में क्षेत्र बंटे होते हैं और क्षेत्र बाकायदा रजिस्टर्ड होते हैं और जो इस तरह का मामला हुआ है. यह मामला बिरादरी में भी सुलझाया जा सकता लेकिन दूसरे गुट के किन्नरों ने आतंक मचा दिया. ये नियमों का पालन नही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तराखंड सरकार ऐसे किन्नरों पर लगाम कसने का काम करे और अगर बिरादरी में कोई लड़ाई भी हो जाती है तो इसका मतलब यह नहीं की मामला पुलिस तक पहुंचे, बल्कि आपस में भी निपटाया जा सकता है.

देहरादून: हाल में राजधानी में किन्नर के दो गुटों में मारपीट की खबर काफी सुर्खियों में है. वहीं इस मामले में एक पक्ष ने प्रेस के माध्यम से कहा कि कुछ लोग किन्नर समाज को बदनाम कर रहे हैं. इस गुट ने अनेक आरोप लगाए हैं.

गौरतलब है कि 27 जुलाई को किन्नर समाज द्वारा बधाई मांगने को लेकर दो गुटों में झगड़ा हुआ था. मामला ने काफी तूल पकड़ा था. इस संबंध में पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत के गुट की पांच किन्नरों पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेशकर जेल भेजा गया है.

शुक्रवार को देहरादून की गद्दी की ओर से प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान रजनी रावत की पीआरओ रूबीना ने पक्ष रखते हुए कहा कि कुछ लोग किन्नर समाज को बदनाम करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं. हम लोगों में सभी किन्नरों का एरिया तय किया हुआ है लेकिन कुछ बाहरी सभी जगह से हमारे नाम पर बधाई मांगते हैं, जो गलत है.

किन्नर मारपीट मामले में रजनी रावत गुट ने रखा अपना पक्ष.

उसी को रोकने के लिए झगड़ा हो गया था, लेकिन अब इसके लिए सभी मानक तय किए जा रहे हैं. पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत की पीआरओ रुबीना ने सफाई देते हुए बताया कि केवल देहरादून में नहीं है बल्कि बाहरी शहरों में इस तरह की लड़ाई है. अगर किसी के क्षेत्र में अन्य क्षेत्र की किन्नर दावा करता है. यह आपस में बातचीत करके मामला निपट जाता है. दूसरा गुट अपना क्षेत्र छोड़कर देहरादून में आ गया, जो नियमों का उल्लंघन है.

यह भी पढ़ेंः कुंभ से पहले लक्ष्मण झूला के पास बनकर तैयार हो जाएगा नया पुल, CM ने 3 करोड़ का बजट किया पास

उन्होंने कहा कि हमारे समुदाय में क्षेत्र बंटे होते हैं और क्षेत्र बाकायदा रजिस्टर्ड होते हैं और जो इस तरह का मामला हुआ है. यह मामला बिरादरी में भी सुलझाया जा सकता लेकिन दूसरे गुट के किन्नरों ने आतंक मचा दिया. ये नियमों का पालन नही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि उत्तराखंड सरकार ऐसे किन्नरों पर लगाम कसने का काम करे और अगर बिरादरी में कोई लड़ाई भी हो जाती है तो इसका मतलब यह नहीं की मामला पुलिस तक पहुंचे, बल्कि आपस में भी निपटाया जा सकता है.

Intro:27 जुलाई को किन्नर समाज द्वारा बधाई मांगने को लेकर दो गुटों में झगड़ा होने पर मामला तूल पकड़ने लगा था जिससे किन्नर समाज में इसकी खासी बदनामी हो रही है!वही पूर्व राजयमंत्री रजनी रावत के गुट की पांच किन्नरों पर मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया!औरआज देहरादून की गद्दी की ओर से प्रेस क्लब में एक प्रेस वार्ता के दौरान रजनी रावत की पीआरओ रूबीना ने पक्ष रखते हुए कहां की कुछ लोग किन्नर समाज को बदनाम करने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं क्योंकि हम लोगों में सभी किन्नरों का एरिया तय किया हुआ है लेकिन कुछ बाहर के सभी जगह से हमारे नाम पर बधाई मांगते हैं जो गलत है उसी को रोकने के लिए झगड़ा हो गया था!लेकिन अब इसके लिए सभी मानक तय किए जा रहे हैं!Body:आपको बता दे की राजधानी में किन्नरों के साथ मारपीट का एक वीडियो वायरल हुआ है. मामले में पूर्व राज्यमंत्री और किन्नर नेता रजनी रावत के साथियों पर मारपीट का आरोप लगा है. यहां पर दूसरे गुट के किन्नरों ने कुछ किन्ररों को उनके इलाके में आने पर जमकर पीटा. इतना ही नहीं वीडियो में किन्नरों को निर्वस्त्र कर बर्बरता भी की गई. वहीं, अब इस मामले में किन्नर नेता रजनी रावत सहित 40 अन्य किन्नरों के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज कर दिया है!सहारनपुर से कुछ किन्नर देहरादून पहुंचे थे!आरोप है कि किन्नर नेता रजनी रावत के साथियों ने दूसरे गुट के किन्नरों को अपने इलाके में आने पर जमकर पीटा. वायरल वीडियो में पहले निर्वस्त्र कर दूसरे गुट के किन्नरों को बुरी तरह पीटा गया. इसके बाद गले में जानवर की तरह चैन बांधकर गर्म चिमटे से निर्वस्त्र शरीर पर दागा गया. जिसके बाद देर रात नेहरू कॉलोनी थाने में किन्नरों के दोनों पक्षों की क्रॉस तहरीर के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है!और आज थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस ने रजनी रावत के पांच किन्नरों को ग्रिफ्तार कर जेल भेज दिया है!
Conclusion:पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत की पीआरओ रुबीना ने सफाई देते हुए बताया कि यह मसाला ऐसा नही है कि देहरादून में है बल्कि बाहरी शहरों में इस तरह की लड़ाई है,अगर किसी के क्षेत्र में अन्य क्षेत्र की किन्नर दावा करता है यह आपस मे बातचीत करके मामला निपट जाता है।लेकिन यहाँ पर दूसरे गुट के पास क्षेत्र है लेकिन यह गुट अपने क्षेत्र छोड़कर यहा देहरादून में आकर व्यवस्था को खराब करने के काम कर रहे है।साथ ही रजनी रावत की छवि को खराब करने की कोशिश कर रहे है।लेकिन यह गुट हमारे हिंजड़ा समाज की छवि खराब कर रहे है।साथ ही कहा कि हमारे हिंजड़ा समुदाय में क्षेत्र बंटे होते है और क्षेत्रो का बाकायदा रजिस्टर्ड होते है।और जो इस तरह का मामला हुआ है यह मामला बिरादरी में भी सुलझाया जा सकता लेकिन दूसरे गुट के किन्नरो ने तो आतंक मचा दिया।और ये हिंजड़ा समाज के नियमों का पालन नही कर रहे है।और हम चाहते है कि उत्तराखंड सरकार ऐसे किन्नरो पर लगाम कसने का काम करे।और अगर हिंजड़ा बिरादरी में कोई लड़ाई भी हो जाती है तो इसका मतलब यह नही की मामला पुलिस तक पहुंचे बल्कि आपस मे भी निपटाया जा सकता है।

बाइट-रुबीना(पीआरओ,पूर्व राज्यमंत्री रजनी रावत)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.