ETV Bharat / state

अजय भट्ट EXCLUSIVE: 'PM मोदी की तरह 20 घंटे काम करना चाहता हूं' - Union Minister of State Ajay Bhatt Latest News

मोदी मंत्रिमंडल के नए सिपहसालार अजय भट्ट प्रधानमंत्री की तरह 20-20 घंटे काम करना चाहते हैं. दो-दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रहे भट्ट से ईटीवी भारत ने आने वाले दिनों में चुनौतियों के साथ-साथ उनकी प्राथमिकताओं को लेकर बात की. क्या हैं उनकी भावी योजनाएं पेश है खास बातचीत.

union-minister-of-state-ajay-bhatt
अजय भट्ट EXCLUSIVE
author img

By

Published : Jul 9, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Jul 9, 2021, 4:03 PM IST

दिल्ली/देहरादून: मोदी सरकार (Modi government) के नये मंत्रिमंडल में कई नये चेहरों को जगह मिली है. उत्तराखंड की नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) को भी मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में शामिल किया गया है. उन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो महत्वपूर्ण विभागों का राज्यमंत्री बनाया गया है. अजय भट्ट रक्षा राज्य मंत्री के साथ साथ-साथ पर्यटन राज्य मंत्री का भी प्रभार संभालेंगे. ईटीवी भारत ने अजय भट्ट से विशेष बातचीत की है.

अजय भट्ट EXCLUSIVE

पहली बार केंद्र में मंत्री बने अजय भट्ट आत्मविश्वास से लबरेज हैं. दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी को वह चुनौती नहीं मानते. उनका कहना है कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन पर संगठन का काम करने की जिम्मेदारी थी. सरकार में आने के बाद सांसद के रूप में उनका लक्ष्य हमेशा अपने काम को अच्छे तरीके से करना रहा है. भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने सभी चुनौतियों को अपने कंधों पर लिया है. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने बेहतर देश बनाने का काम किया है. आज विश्व में भारत की एक पहचान बनी है.

पढ़ें- Exclusive: केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से खास बातचीत, जानें क्या कहा

अजय भट्ट का कहना है कि वह ईश्वर से केवल यही प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी 20 घंटे तक देश के लिये काम करते हैं, वही शक्ति उन्हें भी मिले. वह ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें. प्रधानमंत्री की कार्यशैली का अनुकरण करना ही उनके लिये सबसे बड़ी चुनौती है. रक्षा और पर्यटन मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी अजय भट्ट को मिली है. जिस राज्य से वह आते हैं, दोनों ही क्षेत्र में उत्तराखंड की सहभागिता है. चाहे पर्यटन की बात करें या रक्षा क्षेत्र में भर्ती की, उत्तराखंड देश का एक अग्रणी राज्य रहा है. ऐसे में मंत्री के तौर पर अजय भट्ट की क्या योजनाएं हैं? इस पर सबकी नजर रहेगी.

पढ़ें- अजय भट्ट की सास ने जताई खुशी, कहा- केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना गर्व की बात

रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री इस बात पर कहते हैं कि उनके प्रदेश के हर घर से एक सैनिक निकलता है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को एक बड़ा सम्मान दिया है. उत्तराखंड में पूर्व सैनिक और वर्तमान में सेना में कार्यरत लोगों में भी खुशी की लहर है. देश के थल सेनाध्यक्ष उत्तराखंड से रहे हैं. आज देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ उत्तराखंड से हैं. देश के प्रमुख सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उत्तराखंड से ही आते हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में शानदार जीत हासिल करेंगे: अजय भट्ट

अजय भट्ट के राज्यमंत्री बनने से पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में एक आशा भी जगी है. ऐसे में उनका कहना है कि निश्चित रूप से और बेहतर क्या किया जा सकता है इस पर उनका ध्यान रहेगा. सभी नवनियुक्त मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिये गए हैं. कहा गया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वह अपने प्रदेश में जा कर किसी तरह का उत्सव या बड़े कार्यक्रम न करें.

पढ़ें- प्रधानमंत्री ने PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

अजय भट्ट इसे सही भी मानते हैं. उनका कहना है कि नये मंत्री बने सभी लोग प्रोबेशन पीरियड में हैं. ऐसे में उनको काम सीखना है. जानकारी लेनी है और पार्लियामेंट सत्र में भी हिस्सा लेना है. यही समय है जब छोटी से छोटी बातों को भी वह जान और समझ सकते हैं. ऐसे में यदि मंत्री अपने क्षेत्र में न जाएं तो उनके लोगों को बुरा नहीं मानना चाहिए. उन्हें पता है कि उनके नेता काम सीख रहे हैं. नये विषय की पढ़ाई कर रहे हैं.

पढ़ें- CM धामी बोले- कोरोना की तीसरी लहर को तैयार, टेस्टिंग और टीकाकरण में आई तेजी

मोदी के नए मंत्रिमंडल में राज्यों और जातीय समीकरण का विशेष ध्यान रखा गया है. विशेषकर उन राज्यों का जिनमें विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले अजय भट्ट वहां पहले से भी प्रभावशाली रहे हैं. माना जा रहा है कि मंत्री बनने के बाद अब प्रदेश में उनका प्रभाव और बढ़ेगा. अजय भट्ट कहते हैं कि पूरे उत्तराखंड में भाजपा का विशेष प्रभाव है जो समय के साथ और बढ़ा है. आगामी विधानसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.

दिल्ली/देहरादून: मोदी सरकार (Modi government) के नये मंत्रिमंडल में कई नये चेहरों को जगह मिली है. उत्तराखंड की नैनीताल- उधम सिंह नगर लोकसभा सीट से सांसद अजय भट्ट (MP Ajay Bhatt) को भी मोदी कैबिनेट (Modi cabinet) में शामिल किया गया है. उन्हें एक नहीं बल्कि दो-दो महत्वपूर्ण विभागों का राज्यमंत्री बनाया गया है. अजय भट्ट रक्षा राज्य मंत्री के साथ साथ-साथ पर्यटन राज्य मंत्री का भी प्रभार संभालेंगे. ईटीवी भारत ने अजय भट्ट से विशेष बातचीत की है.

अजय भट्ट EXCLUSIVE

पहली बार केंद्र में मंत्री बने अजय भट्ट आत्मविश्वास से लबरेज हैं. दो मंत्रालयों की जिम्मेदारी को वह चुनौती नहीं मानते. उनका कहना है कि एक कार्यकर्ता के रूप में उन पर संगठन का काम करने की जिम्मेदारी थी. सरकार में आने के बाद सांसद के रूप में उनका लक्ष्य हमेशा अपने काम को अच्छे तरीके से करना रहा है. भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री मोदी ने सभी चुनौतियों को अपने कंधों पर लिया है. उन्होंने कहा पीएम मोदी ने बेहतर देश बनाने का काम किया है. आज विश्व में भारत की एक पहचान बनी है.

पढ़ें- Exclusive: केंद्रीय रक्षा व पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से खास बातचीत, जानें क्या कहा

अजय भट्ट का कहना है कि वह ईश्वर से केवल यही प्रार्थना करते हैं कि जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी 20 घंटे तक देश के लिये काम करते हैं, वही शक्ति उन्हें भी मिले. वह ज्यादा से ज्यादा काम कर सकें. प्रधानमंत्री की कार्यशैली का अनुकरण करना ही उनके लिये सबसे बड़ी चुनौती है. रक्षा और पर्यटन मंत्रालय में राज्यमंत्री की जिम्मेदारी अजय भट्ट को मिली है. जिस राज्य से वह आते हैं, दोनों ही क्षेत्र में उत्तराखंड की सहभागिता है. चाहे पर्यटन की बात करें या रक्षा क्षेत्र में भर्ती की, उत्तराखंड देश का एक अग्रणी राज्य रहा है. ऐसे में मंत्री के तौर पर अजय भट्ट की क्या योजनाएं हैं? इस पर सबकी नजर रहेगी.

पढ़ें- अजय भट्ट की सास ने जताई खुशी, कहा- केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होना गर्व की बात

रक्षा और पर्यटन राज्य मंत्री इस बात पर कहते हैं कि उनके प्रदेश के हर घर से एक सैनिक निकलता है. आज प्रधानमंत्री मोदी ने उत्तराखंड को एक बड़ा सम्मान दिया है. उत्तराखंड में पूर्व सैनिक और वर्तमान में सेना में कार्यरत लोगों में भी खुशी की लहर है. देश के थल सेनाध्यक्ष उत्तराखंड से रहे हैं. आज देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ उत्तराखंड से हैं. देश के प्रमुख सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल भी उत्तराखंड से ही आते हैं.

पढ़ें- पीएम मोदी के नेतृत्व में उत्तराखंड में शानदार जीत हासिल करेंगे: अजय भट्ट

अजय भट्ट के राज्यमंत्री बनने से पर्यटन प्रदेश उत्तराखंड में एक आशा भी जगी है. ऐसे में उनका कहना है कि निश्चित रूप से और बेहतर क्या किया जा सकता है इस पर उनका ध्यान रहेगा. सभी नवनियुक्त मंत्रियों को 15 अगस्त तक दिल्ली में ही रहने के निर्देश दिये गए हैं. कहा गया है कि कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए वह अपने प्रदेश में जा कर किसी तरह का उत्सव या बड़े कार्यक्रम न करें.

पढ़ें- प्रधानमंत्री ने PSA ऑक्सीजन संयंत्रों का जल्द क्रियान्वयन सुनिश्चित करने का दिया निर्देश

अजय भट्ट इसे सही भी मानते हैं. उनका कहना है कि नये मंत्री बने सभी लोग प्रोबेशन पीरियड में हैं. ऐसे में उनको काम सीखना है. जानकारी लेनी है और पार्लियामेंट सत्र में भी हिस्सा लेना है. यही समय है जब छोटी से छोटी बातों को भी वह जान और समझ सकते हैं. ऐसे में यदि मंत्री अपने क्षेत्र में न जाएं तो उनके लोगों को बुरा नहीं मानना चाहिए. उन्हें पता है कि उनके नेता काम सीख रहे हैं. नये विषय की पढ़ाई कर रहे हैं.

पढ़ें- CM धामी बोले- कोरोना की तीसरी लहर को तैयार, टेस्टिंग और टीकाकरण में आई तेजी

मोदी के नए मंत्रिमंडल में राज्यों और जातीय समीकरण का विशेष ध्यान रखा गया है. विशेषकर उन राज्यों का जिनमें विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले अजय भट्ट वहां पहले से भी प्रभावशाली रहे हैं. माना जा रहा है कि मंत्री बनने के बाद अब प्रदेश में उनका प्रभाव और बढ़ेगा. अजय भट्ट कहते हैं कि पूरे उत्तराखंड में भाजपा का विशेष प्रभाव है जो समय के साथ और बढ़ा है. आगामी विधानसभा चुनाव में पहले से ज्यादा सीटें बीजेपी को मिलेंगी. उत्तराखंड में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी.

Last Updated : Jul 9, 2021, 4:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.