ETV Bharat / state

'जहाज डूबता है तो सफल तैराक सुरक्षित जगह पर चले जाते हैं, ऐसा ही भाजपा के साथ होगा'

ईटीवी भारत ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने 2022 विधानसभा चुनाव से लेकर तमाम मुद्दों पर अपनी राय बड़ी बेबाकी से रखी. इसके साथ ही देवस्थानम बोर्ड, गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाने और आम आदमी पार्टी के चुनावी मुद्दे सहित कई ज्वलंत मुद्दों पर बात की. गोदियाल ने प्रदेश में दल-बदल को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

Ganesh Godiyal
गणेश गोदियाल
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 11:01 PM IST

Updated : Aug 18, 2021, 12:40 PM IST

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. जहां सत्ताधारी दल बीजेपी लगातार घोषणाएं, शिलान्यास और लोकार्पण करने में जुटी है तो वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी जनता में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी है. भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे घोषणाओं और तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुनाव को लेकर बड़ा इशारा दिया है. उनका कहना है कि 2022 चुनाव से पहले बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस में आएंगे.

भाजपा के डूबते जहाज में तैराक कांग्रेस में आएंगे: दरअसल, गोदियाल से दल-बदल को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में दल बदल को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अभी फिलहाल यह अपरिपक्व बात है, क्योंकि फिलहाल ये संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन ऐसा होता है कि जब जहाज डूब रहा हो तो जो सफल तैराक होते हैं, वो तैर कर, सुरक्षित जगह पर चले जाते हैं. ऐसे में भाजपा के डूबते जहाज में जो सफल तैराक हैं, वह कांग्रेस की ओर आएंगे.

घोषणावीर बन रहे मुख्यमंत्री धामी: वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जब भाजपा सरकार के पास साढ़े 4 साल काम करने के लिए थे तो उन्होंने कोई काम नहीं किया. अब जब सरकार के पास समय ही नहीं बचा है तो मुख्यमंत्री घोषणाएं कर रहे हैं. भाजपा सरकार को यह पता है कि अब इतने कम समय में काम नहीं किया जा सकता, जिसके चलते घोषणा कर अपनी नाक बचाना चाहती है. ऐसे में अब जनता यह समझ गई है कि यह सरकार सिर्फ घोषणाएं तक ही सीमित है. भाजपा की सच्चाई से जनता खुद भाजपा को अवगत कराएगी.

जनसंख्या कानून पर राय: जनसंख्या कानून पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज भाजपा जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रही है. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर अपना विचार रखा था, जिसे आज भाजपा स्वीकार कर रही है. उस दौरान भाजपा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध किया था, लेकिन आज भाजपा पार्टी के ही नेता जनसंख्या कानून लागू करने की बात कर रहे हैं. सरकार के अच्छे कामों का विपक्ष सहयोग करेगा. सरकार को जनसंख्या नियंत्रण पर एक कारगर नीति बनानी चाहिए. कांग्रेस देशभक्त पार्टी है और कांग्रेसी देशभक्त लोग हैं. ऐसे में अगर देशहित में कोई फैसला लिया जाता है तो कांग्रेस उसके समर्थन में रहेगी.

गणेश गोदियाल EXCLUSIVE.

जनविरोधी कानून होंगे निरस्त: देवस्थानम बोर्ड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा सिर्फ एक घोषणा की सरकार है, जिसका असर धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा दो महीने पहले की गई थी, लेकिन अभी तक उसका जीओ जारी नहीं हो पाया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हर उस कानून को निरस्त किया जाएगा, जिसका जनता विरोध कर रही है. सत्ता में आने के बाद यह पहला काम होगा कि ऐसे कानूनों को निरस्त किया जाए.

उत्तराखंड भू-कानून पर राय: गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे कानून बनाए हैं जिसका जनता विरोध कर रही है. इसमें भू-कानून, देवस्थानम बोर्ड और केंद्र सरकार का कृषि कानून शामिल हैं. ऐसे में जनता खुश नहीं है, सिर्फ भाजपा सरकार के नेता सुखी हैं, लेकिन अगले 6 महीने बाद भाजपा नेताओं का भी सुख चैन छीनने वाला है.

विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस की तैयारियों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक मजबूत संगठन राज्य में है. उसी अनुसार बूथ स्तर तक कमेटी बनाने की स्थिति में कांग्रेस है. इसी क्रम में 70% तक बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जा चुकी है. साथ ही सभी बूथों पर कमेटी बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है और चुनाव से करीब 2 महीने पहले ही बूथ स्तर को मजबूत कर लिया जाएगा.

आप पर साधा निशाना: विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को होने वाले नुकसान के सवाल पर गणेश गोदियाल ने कहा कि आप चुनाव में कांग्रेस को नुकसान करने का प्रयास करेगी. क्योंकि आम आदमी पार्टी का मकसद ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना है, लेकिन आप अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के लिए बहुत अधिक प्रेम दिखा रहे हैं. बार-बार उत्तराखंड आ रहे हैं. यह उत्तराखंड वासियों को जज करना है कि वह उत्तराखंड के लिए प्रेम है या फिर नफरत क्योंकि, दिल्ली चुनाव के दौरान उत्तराखंड के किसी भी नेता को आप ने टिकट नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा, दिए जाएंगे एक-एक हजार रुपए

टेक होम राशन विवाद: गणेश गोदियाल ने कहा कि इसके जरिए जिन महिलाओं को स्वरोजगार मिल रहा था, उनसे उनका रोजगार छीनकर किसी अन्य कंपनी को दिया जाना है. महिलाओं के साथ यह एक बड़ा अन्याय है. ऐसे में यह जाहिर हो गया है कि सरकार और सरकार में बैठे लोग अपने हितों के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन जनता के हित पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

गैरसैंण का होगा विकास: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण में जो भी विकास कार्य किया गया है, वह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किया गया है. कांग्रेस गैरसैंण में और विकास करना चाहती थी. क्योंकि इसके विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं, एयर कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी और रोड कनेक्टिविटी बेहतर करना चाहती थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए कई सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने की बात कही थी, लेकिन इन 5 सालों के भीतर भाजपा सरकार सड़कों का सर्वे तक पूरा नहीं कर पाई है.

ऐसे में भाजपा सरकार से कुछ उम्मीद नहीं किया जा सकता. जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह गैरसैंण में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करेगी. भगवान को गैरसैंण के विकास के लिए कांग्रेस को ही मौका देना है और कांग्रेस इसे आगे बढ़ाएगी. सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि वहां आधारभूत सुविधाओं को भी विकसित करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र चलना अलग बात है, लेकिन वहां से सरकार कितने दिन चली यह बड़ी बात है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की PM ने की समीक्षा, CM ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा सत्र में क्या रहेंगी प्राथमिकताएं: 23 अगस्त से होने वाले सप्लीमेंट्री बजट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार का यह अंतिम सप्लीमेंट्री बजट है. ऐसे में उनकी शुभकामनाएं है कि अच्छे से यह सत्र संपन्न हो, लेकिन सदन के भीतर विपक्ष की बातों को गंभीरता से लेते हुए स्थान देने की आवश्यकता है. क्योंकि विपक्ष एक सचेतक है, जो समाज में चेतना पैदा करता है और सरकार को चेताता है.

ऐसे में अगर सरकार विपक्ष को विरोधी या फिर दुश्मन ना मानकर अपने सचेतक के रूप में स्वीकार नहीं करेगी, तो सदन और सदन के बाहर सार्थकता सामने आएगी. ऐसे में उनकी राय है की सरकार नेता प्रतिपक्ष के सुझावों को विशेष स्थान दें. गोदियाल ने कहा कि विपक्ष मजबूत है, जिसका नतीजा यह रहा कि भाजपा सरकार ने जो भी जन विरोधी कानून बनाए उसका विरोध कांग्रेस ने सदन और सदन के बाहर किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान समय में जो विरोध झेल रही है, उसकी चेतावनी सदन के भीतर ही कांग्रेस विधायकों ने सरकार को दे दी थी. लेकिन सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया जबकि, कांग्रेस अच्छी नीयत से सुझाव देती रही है. भाजपा को सरकार चलाने का अनुभव नहीं है, ऐसे में भाजपा कांग्रेस से अनुभव ले. आज सत्ता में भाजपा है, लेकिन वह कांग्रेस से प्रश्न कर एहसास दिला रहे हैं कि वह विपक्ष में है.

मानहानि नोटिस से डरने वाला नहीं: मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा 5 करोड़ रुपए के मानहानि का दावा ठोकने के सवाल पर उन्होंने बताया कि अगर रेखा आर्य के पति उनके ऊपर मानहानि का दावा ठोक कर अपनी खाल बचा सकते हैं, तो उन्हें खुशी होगी. क्योंकि उनके ऊपर मानहानि का दावा ठोकने से कैबिनेट मंत्री के पति के लिए जो गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है, वह खत्म नहीं हो जाएगा. उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने कितने करोड़ के मानहानि का दावा ठोका है. वह गिरधारी लाल साहू के धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि उनके लिए भी न्यायालय के द्वार खुले हैं.

देहरादून: 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियां पूरे दमखम से तैयारियों में जुटी हुई है. जहां सत्ताधारी दल बीजेपी लगातार घोषणाएं, शिलान्यास और लोकार्पण करने में जुटी है तो वहीं, मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस भी जनता में अपनी पैठ मजबूत करने में जुटी है. भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे घोषणाओं और तमाम मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से एक्सक्लूसिव बातचीत की है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने चुनाव को लेकर बड़ा इशारा दिया है. उनका कहना है कि 2022 चुनाव से पहले बीजेपी के बड़े नेता कांग्रेस में आएंगे.

भाजपा के डूबते जहाज में तैराक कांग्रेस में आएंगे: दरअसल, गोदियाल से दल-बदल को लेकर सवाल पूछा गया था, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि 2022 विधानसभा चुनाव में दल बदल को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि अभी फिलहाल यह अपरिपक्व बात है, क्योंकि फिलहाल ये संभावनाएं नहीं हैं, लेकिन ऐसा होता है कि जब जहाज डूब रहा हो तो जो सफल तैराक होते हैं, वो तैर कर, सुरक्षित जगह पर चले जाते हैं. ऐसे में भाजपा के डूबते जहाज में जो सफल तैराक हैं, वह कांग्रेस की ओर आएंगे.

घोषणावीर बन रहे मुख्यमंत्री धामी: वहीं, स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा की गई घोषणाओं के सवाल पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि जब भाजपा सरकार के पास साढ़े 4 साल काम करने के लिए थे तो उन्होंने कोई काम नहीं किया. अब जब सरकार के पास समय ही नहीं बचा है तो मुख्यमंत्री घोषणाएं कर रहे हैं. भाजपा सरकार को यह पता है कि अब इतने कम समय में काम नहीं किया जा सकता, जिसके चलते घोषणा कर अपनी नाक बचाना चाहती है. ऐसे में अब जनता यह समझ गई है कि यह सरकार सिर्फ घोषणाएं तक ही सीमित है. भाजपा की सच्चाई से जनता खुद भाजपा को अवगत कराएगी.

जनसंख्या कानून पर राय: जनसंख्या कानून पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि आज भाजपा जनसंख्या नियंत्रण की बात कर रही है. हालांकि, पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी ने भी जनसंख्या नियंत्रण पर अपना विचार रखा था, जिसे आज भाजपा स्वीकार कर रही है. उस दौरान भाजपा ने जनसंख्या नियंत्रण कानून का विरोध किया था, लेकिन आज भाजपा पार्टी के ही नेता जनसंख्या कानून लागू करने की बात कर रहे हैं. सरकार के अच्छे कामों का विपक्ष सहयोग करेगा. सरकार को जनसंख्या नियंत्रण पर एक कारगर नीति बनानी चाहिए. कांग्रेस देशभक्त पार्टी है और कांग्रेसी देशभक्त लोग हैं. ऐसे में अगर देशहित में कोई फैसला लिया जाता है तो कांग्रेस उसके समर्थन में रहेगी.

गणेश गोदियाल EXCLUSIVE.

जनविरोधी कानून होंगे निरस्त: देवस्थानम बोर्ड पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा सिर्फ एक घोषणा की सरकार है, जिसका असर धरातल पर देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकि अतिथि शिक्षकों के मानदेय बढ़ाने की घोषणा दो महीने पहले की गई थी, लेकिन अभी तक उसका जीओ जारी नहीं हो पाया है. अगर कांग्रेस सत्ता में आती है तो हर उस कानून को निरस्त किया जाएगा, जिसका जनता विरोध कर रही है. सत्ता में आने के बाद यह पहला काम होगा कि ऐसे कानूनों को निरस्त किया जाए.

उत्तराखंड भू-कानून पर राय: गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा सरकार ने ऐसे कानून बनाए हैं जिसका जनता विरोध कर रही है. इसमें भू-कानून, देवस्थानम बोर्ड और केंद्र सरकार का कृषि कानून शामिल हैं. ऐसे में जनता खुश नहीं है, सिर्फ भाजपा सरकार के नेता सुखी हैं, लेकिन अगले 6 महीने बाद भाजपा नेताओं का भी सुख चैन छीनने वाला है.

विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर कांग्रेस की तैयारियों पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस का एक मजबूत संगठन राज्य में है. उसी अनुसार बूथ स्तर तक कमेटी बनाने की स्थिति में कांग्रेस है. इसी क्रम में 70% तक बूथ स्तर पर कमेटी बनाई जा चुकी है. साथ ही सभी बूथों पर कमेटी बनाए जाने का प्रयास किया जा रहा है. बूथ स्तर पर पार्टी को मजबूत किया जा रहा है और चुनाव से करीब 2 महीने पहले ही बूथ स्तर को मजबूत कर लिया जाएगा.

आप पर साधा निशाना: विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी से कांग्रेस को होने वाले नुकसान के सवाल पर गणेश गोदियाल ने कहा कि आप चुनाव में कांग्रेस को नुकसान करने का प्रयास करेगी. क्योंकि आम आदमी पार्टी का मकसद ही कांग्रेस को नुकसान पहुंचाना है, लेकिन आप अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाएगी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उत्तराखंड के लिए बहुत अधिक प्रेम दिखा रहे हैं. बार-बार उत्तराखंड आ रहे हैं. यह उत्तराखंड वासियों को जज करना है कि वह उत्तराखंड के लिए प्रेम है या फिर नफरत क्योंकि, दिल्ली चुनाव के दौरान उत्तराखंड के किसी भी नेता को आप ने टिकट नहीं दिया.

ये भी पढ़ें: रक्षाबंधन पर आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को तोहफा, दिए जाएंगे एक-एक हजार रुपए

टेक होम राशन विवाद: गणेश गोदियाल ने कहा कि इसके जरिए जिन महिलाओं को स्वरोजगार मिल रहा था, उनसे उनका रोजगार छीनकर किसी अन्य कंपनी को दिया जाना है. महिलाओं के साथ यह एक बड़ा अन्याय है. ऐसे में यह जाहिर हो गया है कि सरकार और सरकार में बैठे लोग अपने हितों के बारे में सोच रहे हैं, लेकिन जनता के हित पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है.

गैरसैंण का होगा विकास: गैरसैंण को स्थायी राजधानी बनाए पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गैरसैंण में जो भी विकास कार्य किया गया है, वह कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में किया गया है. कांग्रेस गैरसैंण में और विकास करना चाहती थी. क्योंकि इसके विकास के लिए आधारभूत सुविधाओं, एयर कनेक्टिविटी, रेल कनेक्टिविटी और रोड कनेक्टिविटी बेहतर करना चाहती थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने गैरसैंण में रोड कनेक्टिविटी को बेहतर करने के लिए कई सड़कों को राष्ट्रीय राजमार्ग के रूप में विकसित करने की बात कही थी, लेकिन इन 5 सालों के भीतर भाजपा सरकार सड़कों का सर्वे तक पूरा नहीं कर पाई है.

ऐसे में भाजपा सरकार से कुछ उम्मीद नहीं किया जा सकता. जब कांग्रेस की सरकार आएगी तो वह गैरसैंण में आधारभूत सुविधाओं को विकसित करेगी. भगवान को गैरसैंण के विकास के लिए कांग्रेस को ही मौका देना है और कांग्रेस इसे आगे बढ़ाएगी. सिर्फ ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाने से कुछ नहीं होगा, बल्कि वहां आधारभूत सुविधाओं को भी विकसित करना होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधानसभा सत्र चलना अलग बात है, लेकिन वहां से सरकार कितने दिन चली यह बड़ी बात है.

ये भी पढ़ें: केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों की PM ने की समीक्षा, CM ने शिलान्यास कार्यक्रम के लिए किया आमंत्रित

विधानसभा सत्र में क्या रहेंगी प्राथमिकताएं: 23 अगस्त से होने वाले सप्लीमेंट्री बजट पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इस सरकार का यह अंतिम सप्लीमेंट्री बजट है. ऐसे में उनकी शुभकामनाएं है कि अच्छे से यह सत्र संपन्न हो, लेकिन सदन के भीतर विपक्ष की बातों को गंभीरता से लेते हुए स्थान देने की आवश्यकता है. क्योंकि विपक्ष एक सचेतक है, जो समाज में चेतना पैदा करता है और सरकार को चेताता है.

ऐसे में अगर सरकार विपक्ष को विरोधी या फिर दुश्मन ना मानकर अपने सचेतक के रूप में स्वीकार नहीं करेगी, तो सदन और सदन के बाहर सार्थकता सामने आएगी. ऐसे में उनकी राय है की सरकार नेता प्रतिपक्ष के सुझावों को विशेष स्थान दें. गोदियाल ने कहा कि विपक्ष मजबूत है, जिसका नतीजा यह रहा कि भाजपा सरकार ने जो भी जन विरोधी कानून बनाए उसका विरोध कांग्रेस ने सदन और सदन के बाहर किया है.

उन्होंने कहा कि सरकार वर्तमान समय में जो विरोध झेल रही है, उसकी चेतावनी सदन के भीतर ही कांग्रेस विधायकों ने सरकार को दे दी थी. लेकिन सरकार ने इस और ध्यान नहीं दिया जबकि, कांग्रेस अच्छी नीयत से सुझाव देती रही है. भाजपा को सरकार चलाने का अनुभव नहीं है, ऐसे में भाजपा कांग्रेस से अनुभव ले. आज सत्ता में भाजपा है, लेकिन वह कांग्रेस से प्रश्न कर एहसास दिला रहे हैं कि वह विपक्ष में है.

मानहानि नोटिस से डरने वाला नहीं: मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू द्वारा 5 करोड़ रुपए के मानहानि का दावा ठोकने के सवाल पर उन्होंने बताया कि अगर रेखा आर्य के पति उनके ऊपर मानहानि का दावा ठोक कर अपनी खाल बचा सकते हैं, तो उन्हें खुशी होगी. क्योंकि उनके ऊपर मानहानि का दावा ठोकने से कैबिनेट मंत्री के पति के लिए जो गैर-जमानती वारंट जारी हुआ है, वह खत्म नहीं हो जाएगा. उन्हें इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि उन्होंने कितने करोड़ के मानहानि का दावा ठोका है. वह गिरधारी लाल साहू के धमकियों से डरने वाले नहीं हैं, क्योंकि उनके लिए भी न्यायालय के द्वार खुले हैं.

Last Updated : Aug 18, 2021, 12:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.