ऋषिकेश: पर्यावरण मित्रों के मानदेय में 500 रुपए की बढ़ोतरी संबंधी शासनादेश अभीतक ऋषिकेश नगर निगम में लागू नहीं हो पाया है, जिससे नाराज कर्मचारियों ने आज निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही पर्यावरण मित्रों ने चेतावनी दी है कि अगर सात दिनों के भीतर शासनादेश के मुताबिक उन्हें मानदेय नहीं दिया गया तो वह हड़ताल पर जाने के लिए मजबूर होंगे.
बुधवार को पर्यावरण मित्र नगर निगम कार्यालय ऋषिकेश पहुंचे और शासनादेश अनुसार मानदेय नहीं बढ़ाए जाने पर नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. इस मौके पर प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अन्य नगर निकायों में जीओ लागू किया जा चुका है बावजूद इसके ऋषिकेश नगर निगम में अभीतक इसका पालन नहीं किया गया है. उन्होंने इसे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा की अवेहलना बताया है.
पढ़ें- उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं पर HC में सुनवाई, सरकार ने पेश की 4,540 पेज की रिपोर्ट
साथ ही प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि सात दिन में जीओ लागू नहीं किया गया, तो कर्मचारी काम ठप करने को बाध्य होंगे. कर्मचारियों ने पार्षद मीनाक्षी बिरला के माध्यम से इस बाबत एक ज्ञापन भी नगर आयुक्त को सौंपा है. नगर आयुक्त जीएस गुणवंत ने बताया कि अभी शासनादेश लागू नहीं किया गया है, लेकिन इसे अमल लाने के लिए कार्यवाही गतिमान है. जल्द ही जीओ के तहत संबंधित कर्मचारियों के मानदेय में बढ़ोत्तरी की जाएगी.