देहरादूनः कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की सभी सब एरिया कैंटीन में प्रवेश के नियमों में बदलाव किया गया है. ये नियम आगामी 1 जून से लागू होंगे. इसके तहत कैंटीन प्रशासन ने पहले की तरह ही टोकन व्यवस्था को अनिवार्य रखा है. जबकि, पूर्व सैनिकों, वीर नारियों और अन्य सभी सेना से जुड़े लोगों के लिए हफ्ते के अलग-अलग दिन तय कर दिए गए हैं.
बता दें कि 1 जून से लागू होने जा रही नई व्यवस्था के तहत हर सोमवार को 70 साल से ऊपर, बुधवार और बृहस्पतिवार को 60 साल से 69 साल जबकि, शुक्रवार और शनिवार को 50 साल से 59 साल और रविवार को 49 साल से नीचे के लोगों को ही सब एरिया कैंटीन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी.
ये भी पढ़ेंः लॉकडाउन: घोड़ा-बग्गी संचालकों के 500 परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट
वहीं, कैंटीन में प्रवेश के लिए टोकन लेने के लिए आपको एक दिन पहले ही सब एरिया कैंटीन के व्हाट्सएप नंबर 9458904338 पर अपना नाम, रैंक, कार्ड नंबर आदि की जानकारियां देनी होगी. इसके आधार पर ही आपको टोकन दिया जाएगा.