ETV Bharat / state

महाअभियान पार्ट-2: इस बार प्रेमनगर से होगी शुरुआत, टास्क फोर्स भी रहेगी साथ

बीते साल हाई कोर्ट के आदेश पर प्रशासन, नगर निगम, लोनिवि और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर के कई मुख्य मार्गों से अवैध निर्माण हटाए थे.

देहरादून
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 8:13 PM IST

Updated : Sep 4, 2019, 11:09 PM IST

देहरादून: हाई कोर्ट के आदेश पर एक बार फिर नगर निगम और प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम 5 सितंबर से दूसरे चरण का अभियान शुरू करने जा रहा है. शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चार जोन में बांटा गया है. सभी टीम के साथ एक-एक टास्क फोर्स कार्रवाई करेगी. इस दौरान चिह्नीकरण के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम किया जाएगा.

अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान की शुरुआत प्रेम नगर बाजार से होगी. जिला अधिकारी देहरादून ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की रूपरेखा की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.

चलेगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

पढ़ें- जंगली जानवर खेती को पहुंचा रहे भारी नुकसान, डीएम के जनता दरबार में ग्रामीणों ने लगाई गुहार

एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में शुरू होने वाला कार्य उन्हीं स्थान से शुरू होगा, जहां पहले चरण में रुका था. इसके अलावा पुराने चिन्हीकरण वाले निशान के साथ-साथ नए निशान का मिलान कराकर ध्वस्तीकरण शुरू किया जाएगा. अतिक्रमण अभियान खत्म होते ही सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए स्मार्ट सिटी और लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है.

बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में सड़कों और अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे. इस पर सरकार ने पिछले वर्ष जून और जुलाई में राजधानी में सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण हटाए थे, लेकिन नगर निगम चुनावों को देखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोक दिया गया था. इसके बाद अब सरकार ने दोबारा से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है.

देहरादून: हाई कोर्ट के आदेश पर एक बार फिर नगर निगम और प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम 5 सितंबर से दूसरे चरण का अभियान शुरू करने जा रहा है. शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चार जोन में बांटा गया है. सभी टीम के साथ एक-एक टास्क फोर्स कार्रवाई करेगी. इस दौरान चिह्नीकरण के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम किया जाएगा.

अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान की शुरुआत प्रेम नगर बाजार से होगी. जिला अधिकारी देहरादून ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की रूपरेखा की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.

चलेगा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान

पढ़ें- जंगली जानवर खेती को पहुंचा रहे भारी नुकसान, डीएम के जनता दरबार में ग्रामीणों ने लगाई गुहार

एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में शुरू होने वाला कार्य उन्हीं स्थान से शुरू होगा, जहां पहले चरण में रुका था. इसके अलावा पुराने चिन्हीकरण वाले निशान के साथ-साथ नए निशान का मिलान कराकर ध्वस्तीकरण शुरू किया जाएगा. अतिक्रमण अभियान खत्म होते ही सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए स्मार्ट सिटी और लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है.

बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में सड़कों और अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे. इस पर सरकार ने पिछले वर्ष जून और जुलाई में राजधानी में सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण हटाए थे, लेकिन नगर निगम चुनावों को देखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोक दिया गया था. इसके बाद अब सरकार ने दोबारा से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है.

Intro:summary-हाईकोर्ट के आदेशनुसार सड़कों के अतिक्रमण पर फिर चलेगा प्रशासन का डंडा, 5 सितंबर गुरुवार से शुरू होगी देहरादून में दूसरे चरण की कार्रवाई, कार्रवाई के लिए 4 जोन में टीम को बांटा गया है सभी टीम के साथ एक एक टास्क फोर्स कार्रवाई करेगी, चिह्नीकरण निशानदेही करने के साथ साथ अतिक्रमण को ध्वस् करने का कार्य किया जाएगा
देहरादून के प्रेम नगर बाजार से शुरू होगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई, पहले फेज का काम निकाय चुनाव के बाद रुक गया था, दूसरे चरण का कार्य शासन प्रशासन के लाव लश्कर द्वारा गुरुवार से शुरू होगा।


उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद एक बार फिर उत्तराखंड सरकार देहरादून में सड़कों पर वर्षो से काबिज अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई 5 सितंबर गुरुवार से शुरू करने जा रही है। दूसरे चरण की इस कार्रवाई में शासन प्रशासन द्वारा सभी तरह की तैयारियों को पूरा किया जा रहा हैं। बुधवार देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय में देहरादून एसएसपी,एमडीडीए उपाध्यक्ष सहित संबंधित विभाग अधिकारियों के साथ बैठक कर गुरुवार से शुरू होने वाली कार्रवाई को लेकर जानकारियों को साझा किया गया। गुरुवार से शुरू होने वाले अतिक्रमण अभियान के दूसरे चरण में भारी सुरक्षा बल सड़कों पर तैनात कर जिला प्रशासन ध्वस्तीकरण के कार्य को शुरू करने जा रहा है।




Body:शहर में 4 जोन टीम टास्क फोर्स के साथ अतिक्रमण ध्वस्त करेगी

जिलाधिकारी देहरादून सी रविशंकर के अध्यक्षता में हुई इस बैठक में शासन निर्देश अनुसार सभी संबंधित विभागीय अधिकारी को निर्देश दिया गया कि अतिक्रमण हटाने के लिए शहर में चार जोन में टीमों को बांटा गया है प्रत्येक टीम के साथ एक ट्रांसपोर्ट कार्रवाई को अंजाम देगी। इसके अलावा सड़क किनारें अतिक्रमण वाले स्थानों को नक्शा विशेषज्ञ वाली टीम द्वारा चिन्हिकरण कर निशानदेही लगाते ही तत्काल उसे पीछे से ध्वस्त करने का कार्य किया जाएगा। डीएम देहरादून के मुताबिक अतिक्रमण हटाओ अभियान के पहले फेज का कार्य कैंट क्षेत्र के प्रेमनगर बाजार में रुका था ऐसे में दूसरे फेज का कार्य शुरू प्रेमनगर इलाके से ही शुरु होकर आगे बढ़ेगा।

बाईट-सी रविशंकर, जिलाधिकारी देहरादून

उधर गुरुवार से देहरादून के प्रेमनगर नगर इलाके से शुरू होने वाले शहर भर के अतिक्रमण कार्रवाई के लिए भारी संख्या में पुलिस बल की व्यवस्था कर ली गई है सड़क किनारे क़ब्जाये गए सरकारी स्थानों को खाली कराने की कार्रवाई के दौरान सभी सरकारी विभागों के संबंधित अधिकारियों की सुरक्षा व किसी तरह की बाधा को रोकने के लिए स्थानीय थाना चौकी सहित कई पीएससी कंपनी को अतिक्रमण कार्रवाई टीम के साथ रखा जाएगा।

निशान हटाने वाले और पलट कर फिर से अतिक्रमण वाले लोगों पर दर्ज होगा मुकदमा: एमडीडीए वीसी


दूसरे चरण के तहत अतिक्रमण हटाओ अभियान में सड़क किनारे दोस्ती करण कार्रवाई को लेकर जानकारी देते हुए मसूरी देहरादून प्राधिकरण के उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि पहले चरण में देहरादून के कई इलाकों में निशानदेही वाले स्थान को ध्वस्त कर खाली कराने कार्य किन्हीं कारणों से पहले रुक गए थे ऐसे में अब दूसरे चरण में शुरू होने वाला कार्य उन्हीं स्थान से शुरू होगा जहां पहले चरण में रुका था इसके अलावा पुराने चिन्हीकरण वाले निशान के साथ साथ नए निशान का मिलान कराकर ध्वस्तीकरण शुरू किया जाएगा । इतना ही नहीं पहले चरण में हटाए गए कब्जे वाले स्थान पर फिर से काबिज होने वाले लोगों और निशान मिटाने वाले लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार के मुताबिक शहर में अतिक्रमण अभियान संपन्न होते ही सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा इसके लिए स्मार्ट सिटी और लोक निर्माण विभाग द्वारा टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है।

बाइट -आशीष श्रीवास्तव ,एमडीडीए उपाध्यक्ष


Conclusion:अतिक्रमण खाली कराई गई सड़कों पर चौड़ीकरण का कार्य जल्द शुरू होगा -एमडीडीए वीसी

उधर पहले फेज में देहरादून के कई मुख्य मार्गो व अन्य इलाकों में भारी तादात में अतिक्रमण हटाये गए स्थानों के खाली होने के संबंध में एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्ट सिटी और केंद्र सरकार की योजना के तहत जो स्थान अतिक्रमण से खाली कराए गए स्थानों में नेशनल हाईवे के टेंडर लगभग पूरी तैयारी में है जल्दी खाली हुए स्थानों में सड़कें व अन्य चौड़ीकरण का कार्य शुरू होगा। इसके अलावा दूसरे फीस में खाली होने वाली सड़कों का भी चौड़ीकरण का कार्य अभियान संपन्न होने के बाद शीघ्र ही शुरू किया जाएगा। ताकि खाली स्थानों पर फिर से कोई कब्जा ना हो सके।

बाईट-आशीष श्रीवास्तव, एमडीडीए उपाध्यक्ष
Last Updated : Sep 4, 2019, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.