देहरादून: हाई कोर्ट के आदेश पर एक बार फिर नगर निगम और प्रशासन अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने जा रहा है. अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम 5 सितंबर से दूसरे चरण का अभियान शुरू करने जा रहा है. शहर को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए चार जोन में बांटा गया है. सभी टीम के साथ एक-एक टास्क फोर्स कार्रवाई करेगी. इस दौरान चिह्नीकरण के साथ अतिक्रमण को ध्वस्त करने का काम किया जाएगा.
अतिक्रमण के खिलाफ इस अभियान की शुरुआत प्रेम नगर बाजार से होगी. जिला अधिकारी देहरादून ने अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की रूपरेखा की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए. इस दौरान सड़कों पर भारी पुलिस बल तैनात रहेगा.
पढ़ें- जंगली जानवर खेती को पहुंचा रहे भारी नुकसान, डीएम के जनता दरबार में ग्रामीणों ने लगाई गुहार
एमडीडीए उपाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि दूसरे चरण में शुरू होने वाला कार्य उन्हीं स्थान से शुरू होगा, जहां पहले चरण में रुका था. इसके अलावा पुराने चिन्हीकरण वाले निशान के साथ-साथ नए निशान का मिलान कराकर ध्वस्तीकरण शुरू किया जाएगा. अतिक्रमण अभियान खत्म होते ही सड़कों के चौड़ीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू किया जाएगा. इसके लिए स्मार्ट सिटी और लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया लगभग पूरी की जा चुकी है.
बता दें कि नैनीताल हाई कोर्ट ने राज्य में सड़कों और अन्य स्थानों पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए थे. इस पर सरकार ने पिछले वर्ष जून और जुलाई में राजधानी में सैकड़ों की संख्या में अतिक्रमण हटाए थे, लेकिन नगर निगम चुनावों को देखते हुए अतिक्रमण के खिलाफ अभियान को रोक दिया गया था. इसके बाद अब सरकार ने दोबारा से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान शुरू करने का निर्णय लिया है.