विकासनगर: नगर की सड़कों पर स्थानीय दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है. जिसके कारण सड़क से गुजरने वाले वाहनों और पैदल चलने वाले राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद भी शासन-प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है. वहीं, एसडीएम सौरभ असवाल ने कहा कि पुलिस और राजस्व पुलिस की संयुक्त टीमें गठित की गई हैं. जल्द ही अभियान चलाकर लोगों को अतिक्रमण से निजात दिलाई जाएगी.
बता दें कि विकासनगर के मुख्य बाजारों में पिछले कुछ दिनों से दुकानदारों ने फुटपाथ तक कब्जा कर रखा है. जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. उधर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पार्किंग की सुविधा न होने के कारण लोग रोड पर ही वाहनों को खड़ा कर देते हैं, जिससे यातायात प्रभावित हो जाता है.
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन मिलेगा ग्रीन कार्ड, चारधाम यात्रा से पहले शुरू होगी प्रक्रिया
वहीं, यमुनोत्री धाम को जाने वाले मुख्य मार्ग और इसके अलावा लखवाड़ व्यासी बांध परियोजना को जोड़ने वाले मुख्य मार्ग पर भी दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है. उधर हाइवे के दोनों ओर सड़क के किनारे नो पार्किंग जोन में अवैध पार्किंग से आए दिन यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रहा है. वहीं लोगों का बाजार में पैदल दूभर हो गया है.
ये भी पढ़ें: राजधानी में इंश्योरेंस के फर्जी कागज का खेल जोरों पर, जांच में जुटी पुलिस और आरटीओ
एसडीएम सौरभ असवाल ने बताया कि अतिक्रमण के लिए नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बाजारों का निरीक्षण कर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा. इस दौरान अगर कोई भी दुकानदार सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण करता पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.