ETV Bharat / state

देहरादून में हुआ रोजगार मेले का आयोजन, सैकड़ों बेरोजगारों ने किया आवेदन - सेवायोजन कार्यालय ने रोजगार मेले का आयोजन किया

देहरादून रोजगार मेले (Dehradun Employment Fair) में बड़ी संख्या में बेरोजगार पहुंचे. रोजगार मेले में करीब 1500 आवेदन (About 1500 applications in employment fair) आये. इस मेले में 34 अलग-अलग सेक्टर की निजी कंपनियों ने हिस्सा लिया.

Employment fair organized in Dehradun
देहरादून में हुआ रोजगार मेले का आयोजन
author img

By

Published : May 25, 2022, 10:33 AM IST

देहरादून: सेवायोजन कार्यालय ने देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे. रोजगार मेले में करीब 1500 आवेदन (About 1500 applications in employment fair) आये. इस मेले में 34 अलग-अलग सेक्टर की निजी कंपनियों ने हिस्सा लेकर करीब 560 रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू किया. रोजगार मेले में 10,000 रुपए से लेकर 40 हजार तक सेलेरी तक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

रोजगार मेले में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों ने हिस्सा लिया है. जिसमें बाएजुस, फार्मा से इंटास और इपका, महिंद्रा, अम्बर, सिनर्जी अस्पताल, 108 और एचडीएफसी सहित 34 निजी कंपनियां शामिल हैं. रोजगार मेले में सभी आवेदकों को मूल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, पंजीयन कार्ड, फोटो और आईडी प्रूफ लाना आवश्यक रहा.

पढ़ें- पिथौरागढ़ में दिखा पानी का कहर! तिनके की तरह बहा ले गया लोहे का गार्डर

सेवायोजन क्षेत्रीय अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सेवायोजना क्षेत्रीय कार्यालय में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में रोजगार मेला आयोजित किया गया. तीन महीने के बाद रोजगार मेला आयोजित किया गया. तीन महीने में लगने का सबसे बड़ा कारण था कि हमारी कोशिश थी कि ऐसी कंपनियां बुलाई जाएं जिनसे कि युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प मिल सकें. रोजगार मेले में 34 कंपनियों ने हिस्सा लिया है. यहां करीब 560 से ज़्यादा रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू लिए गये.

देहरादून: सेवायोजन कार्यालय ने देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया. जिसमें बड़ी संख्या में बेरोजगार अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे. रोजगार मेले में करीब 1500 आवेदन (About 1500 applications in employment fair) आये. इस मेले में 34 अलग-अलग सेक्टर की निजी कंपनियों ने हिस्सा लेकर करीब 560 रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू किया. रोजगार मेले में 10,000 रुपए से लेकर 40 हजार तक सेलेरी तक की नौकरी पाने का सुनहरा मौका है.

रोजगार मेले में अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों ने हिस्सा लिया है. जिसमें बाएजुस, फार्मा से इंटास और इपका, महिंद्रा, अम्बर, सिनर्जी अस्पताल, 108 और एचडीएफसी सहित 34 निजी कंपनियां शामिल हैं. रोजगार मेले में सभी आवेदकों को मूल प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी, पंजीयन कार्ड, फोटो और आईडी प्रूफ लाना आवश्यक रहा.

पढ़ें- पिथौरागढ़ में दिखा पानी का कहर! तिनके की तरह बहा ले गया लोहे का गार्डर

सेवायोजन क्षेत्रीय अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि सेवायोजना क्षेत्रीय कार्यालय में जिलाधिकारी के दिशा निर्देश में रोजगार मेला आयोजित किया गया. तीन महीने के बाद रोजगार मेला आयोजित किया गया. तीन महीने में लगने का सबसे बड़ा कारण था कि हमारी कोशिश थी कि ऐसी कंपनियां बुलाई जाएं जिनसे कि युवाओं को ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प मिल सकें. रोजगार मेले में 34 कंपनियों ने हिस्सा लिया है. यहां करीब 560 से ज़्यादा रिक्त पदों के लिए इंटरव्यू लिए गये.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.