देहरादून: सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ सचिवालय प्रशासन की जांच संबंधी आदेशों के बाद प्रदेश के जनरल ओबीसी कर्मचारियों का आक्रोश जारी है. वहीं, बुधवार को प्रदेशभर में कर्मचारियों ने जिलेवार अलग-अलग विभागों में एक दिवसीय कार्य बहिष्कार किया. कर्मचारियों ने अब 10 सितंबर यानी कल को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है.
गौर हो कि आज कर्मचारियों के एक दिवसीय कार्य बहिष्कार के चलते सरकारी कामकाज भी काफी प्रभावित हुआ. कर्मचारियों की मांग है कि जांच संबंधी आदेशों को वापस लिया जाय. बता दें कि, दीपक जोशी पर आरोप है कि सक्षम अधिकारी की अनुमति बिना मीडिया में सरकार और उसकी नीतियों का विरोध किया गया. साथ ही पद और दायित्वों से हटकर राज्य सरकार पर टिप्पणी की गई. जिस पर बीते दिन सचिव सचिवालय प्रशासन भूपाल सिंह मनराल की ओर से जारी आदेश में जोशी पर उत्तराखंड आचरण नियमावली 2002 के उल्लंघन का आरोप लगाया गया है.
पढ़ें-कोरोना: हरिद्वार महाकुंभ के स्वरूप पर संशय, अंतिम चरण में तैयारियां
सचिवालय संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि 10 सितंबर को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. साथ ही बताया कि जिस तरह से शासन ने उनके खिलाफ अपर सचिव गृह से जांच कराने के आदेश दिए हैं, इससे कर्मचारियों में खासा रोष है. उन्होंने कहा कि ऐसे में शासन को जांच के आदेश को तत्काल वापस लेना चाहिए. फिलहाल, देखना होगा कि शासन अब दीपक जोशी के खिलाफ जांच के आदेश को वापस लेता है या नहीं? जबकि कर्मचारी उग्र आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.