मसूरी: उत्तराखंड में कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है. कोरोना के रोज नए-नए मरीज सामने आ रहे है. शुक्रवार को लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में भी एक कोरोना पॉजिटिव निकला है. जिसकी उम्र 27 साल है, जो अकादमी में कार्यरत बताया जा रहा है.
मरीज 17 मई को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मसूरी पहुंचा था. अकादमी ने उसे होम क्वारंटाइन कर दिया था. इसी बीच 22 मई को उसे तेज बुखार और सांस लेने में दिक्कत होने लगी थी. 25 मई को युवक का सैंपल लिया गया था. जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार सुबह आई.
-
The Academy faculty and staff would be working from home till Monday, except for essential services.
— LBSNAA (@LBSNAA_Official) May 29, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">The Academy faculty and staff would be working from home till Monday, except for essential services.
— LBSNAA (@LBSNAA_Official) May 29, 2020The Academy faculty and staff would be working from home till Monday, except for essential services.
— LBSNAA (@LBSNAA_Official) May 29, 2020
पढ़ें- उत्तराखंड में एक बार फिर फूटा 'कोरोना बम'
मसूरी एसडीएम वरुण चौधरी और जोनल इंचार्ज डॉ. वीरेंद्र पांगती ने कहा कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीजों को देहरादून के दून अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसे आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. पुलिस-प्रशासन युवक के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर रहा है. ताकि उन्हें भी इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जा सकें. वहीं सोमवार तक संस्थान के सारे काम वर्क फ्रॉम होम होंगे.