विकासनगर: कालसी ब्लॉक में स्थित सम्राट अशोक के शिलालेख का दीदार करने वाले पर्यटकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम ये है कि शिलालेख मार्ग पर जगह-जगह कूड़ा बिखरा रहता है. जिसके चलते इस ऐतिहासिक धरोहर को देखने आने वाले पर्यटकों को गंदगी भरे रास्ते से गुजरना पड़ता है. वहीं, इस पूरे मामले में स्थानीय प्रशासन भी कोई दिलचस्पी नहीं ले रहा है.
बता दें कि सम्राट अशोक के शिलालेखों में से एक शिलालेख जिला देहरादून के कालसी में स्थित है. जिसकी देखरेख का जिम्मा भारतीय पुरातत्व विभाग का है. पर्यटकों की मानें तो कालसी स्थित सम्राट अशोक का ये शिलालेख अपने आप में बड़ा ही विहंगम है. लेकिन उन्हें इसके दीदार से लिये गंदगी भरे रास्ते से होकर गुजरना पड़ता है.
वहीं, इस मामले में कालसी ब्लॉक के जेष्ठ प्रमुख भीम सिंह चौहान ने बताया कि सम्राट अशोक का ये शिलालेख पूरे भारतवर्ष की एक ऐतिहासिक धरोहर है. पर्यटन की दृष्टि से भी यह क्षेत्र अपने आप में अलग पहचान बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि वह स्थानीय प्रशासन और पुरातत्व विभाग के साथ समन्वय बनाकर इस ऐतिहासिक धरोहर को जाने वाले मार्ग को स्वच्छ और साफ सुथरा बनाने का प्रयास करेंगे.
ये भी पढ़ें: हरिद्वार में सड़क पर गड्ढे बने मुसीबत, अनिश्चितकालीन अनशन की चेतावनी
वहीं, एसडीएम चकराता अपूर्वा सिंह ने बताया कि शीघ्र ही व्यवस्थाएं सुधारने का प्रयास किया जाएगा, जिससे की शिलालेख को देखने आने वाले पर्यटकों को कोई परेशानी ना हो.