ETV Bharat / state

विकासनगर के तिमली रेंज में हाथियों का उत्पात, वन विभाग की चौकी को पहुंचाया नुकसान - विकासनगर के तिमली रेंज में हाथियों ने उत्पात मचाया

उत्तराखंड में वन्यजीवों की दहशत अक्सर देखने को मिल जाती है. इस बार विकासनगर के तिमली रेंज में हाथियों ने उत्पात मचाया है.

विकासनगर के तिमली रेंज में हाथियों का उत्पात
विकासनगर के तिमली रेंज में हाथियों का उत्पात
author img

By

Published : Nov 15, 2021, 4:16 PM IST

विकासनगर: तिमली रेंज के जंगल में मौजूद हाथियों के दल ने कुल्हाल में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान वन विभाग की चौकी की दीवार और खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के आबादी क्षेत्र के पास आने से लोग भी दहशत में हैं.

तिमली रेंज के जंगल में मौजूद एक दर्जन हाथियों के दल ने सोमवार को कुल्हाल स्थित क्षेत्र का रुख किया. हाथियों ने यहां स्थित वन विभाग की चौकी की दीवार गिरा दी. इसके अलावा हाथियों ने चौकी की खिड़कियों को भी उखाड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: गजब! हरिद्वार में युवक ATM से कर रहा था छेड़छाड़, हैदराबाद में बजा सायरन

तिमली रेंज की रेंजर पूजा रावल ने बताया कि हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा गया है और निगरानी के लिए विभाग की टीम लगाई गई है. ताकि वह आबादी क्षेत्र में ना आ सके और लगातार हाथियों पर नजर रखी जा रही है.

उत्तराखंड में वन्यजीवों की दहशत अक्सर देखने को मिल जाती है. गुलदार के साथ ही यहां हाथियों का आतंक भी बना रहता है. कई आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों की धमक अक्सर देखने को मिल जाती है.

विकासनगर: तिमली रेंज के जंगल में मौजूद हाथियों के दल ने कुल्हाल में जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान वन विभाग की चौकी की दीवार और खिड़कियों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथियों के आबादी क्षेत्र के पास आने से लोग भी दहशत में हैं.

तिमली रेंज के जंगल में मौजूद एक दर्जन हाथियों के दल ने सोमवार को कुल्हाल स्थित क्षेत्र का रुख किया. हाथियों ने यहां स्थित वन विभाग की चौकी की दीवार गिरा दी. इसके अलावा हाथियों ने चौकी की खिड़कियों को भी उखाड़ दिया है.

ये भी पढ़ें: गजब! हरिद्वार में युवक ATM से कर रहा था छेड़छाड़, हैदराबाद में बजा सायरन

तिमली रेंज की रेंजर पूजा रावल ने बताया कि हाथियों को जंगल की तरफ खदेड़ा गया है और निगरानी के लिए विभाग की टीम लगाई गई है. ताकि वह आबादी क्षेत्र में ना आ सके और लगातार हाथियों पर नजर रखी जा रही है.

उत्तराखंड में वन्यजीवों की दहशत अक्सर देखने को मिल जाती है. गुलदार के साथ ही यहां हाथियों का आतंक भी बना रहता है. कई आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों की धमक अक्सर देखने को मिल जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.