डोईवालाः कालूवाला क्षेत्र में ग्रामीण इनदिनों जंगली हाथियों के आतंक से परेशान हैं. जहां हाथियों के झुंड ने किसानों की फसल को रौंद दिया है. जिससे गेहूं और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई है. वहीं, किसानों ने वन विभाग और प्रशासन से हाथियों के आंतक से निजात दिलाने की मांग की है.
मौसम की मार के बाद अब किसानों के आगे हाथी आफत बने हुए हैं और किसानों की फसलों को हाथी जमकर रौंद रहे हैं. जिससे डोईवाला के कालूवाला के किसान काफी परेशान हैं. इतना ही नहीं हाथियों के झुंड ने गेहूं और गन्ने को बर्बाद कर दिया है. जिससे किसानों के सामने आर्थिकी का संकट खड़ा हो गया है.
ये भी पढ़ेंः उत्तरकाशी: बर्फबारी के कारण कई गांवों में विद्युत आपूर्ति ठप, लोगों की बढ़ी परेशानियां
ग्राम प्रधान पंकज रावत ने बताया कि हाथी गांव में घुसकर ग्रामीणों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं. जिस पर किसान कुछ भी कर पाने में लाचार है. किसानों ने अब बर्बाद फसल के एवज में उचित मुआवजे की मांग की है. साथ ही वन विभाग से इलेक्ट्रिक उपकरण लगाने और खाई खोदने की मांग की है.
वहीं, मामले पर वन रेंज अधिकारी उदय नंद गौड़ का कहना है कि कुछ समय से हाथी कालूवाला के जंगल से सटे खेती की ओर रुख कर रहे हैं. वन विभाग की टीम गश्त कर हाथियों को भगाने का प्रयास कर रही है. जो नुकसान हुआ है, उसका आकलन कर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाएगा.