ETV Bharat / state

ऋषिकेश में भी आसानी से चार्ज हो सकेंगे इलेक्ट्रिक वाहन, खुला ई चार्जिंग स्टेशन - electric charging station

चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन खुल गया है. अभी तक हरिद्वार और देहरादून में ही ये सुविधा थी. ऋषिकेश में जल्द ही इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का शुभारंभ कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
ऋषिकेश में इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन
author img

By

Published : Apr 19, 2023, 7:40 PM IST

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले यात्रियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके लिए सेवा-टीएचडीसी के सहयोग से ऋषिकेश में पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है. चारधाम यात्रा के शुभारंभ के साथ ही स्टेशन का भी शुभारंभ किया जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण के तहत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सामाजिक कार्यों से जुड़ी इकाई सेवा-टीएचडीसी राज्यभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है. अभी तक हरिद्वार और देहरादून में इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह सुविधा थी, लेकिन अब चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में भी इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आने वाले यात्रियों को चार्जिंग की सुविधा मिलेगी.

चारधाम यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ईईएसएल की इकाईकंवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड सीईएसएल ने सेवा-टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है. इस स्टेशन से सिर्फ चारधाम यात्री ही नहीं, बल्कि आम लोग भी वाहनों को चार्ज कर सकेंग.। चार्जिंग स्टेशन की स्थापना पर कुल साढ़े तेईस लाख रुपये सेवा-टीएचडीसी ने खर्च किए हैं.

घंटेभर में चार्जिंग पेमेंट ऑनलाइन: इलेक्ट्रिक कार व अन्य छोटे वाहन यहां आधुनिक स्टेशन पर महज घंटेभर में ही चार्ज हो सकेंगे. चार्जिंग स्टेशन खुलने से देश के कोने-कोने से इलेक्ट्रिक वाहन लेकर पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को भी सुविधा होगी. महज 9. 58 रुपये में एक यूनिट का भुगतान संबंधित कार सवार उपभोक्ता को चार्जिंग के लिए करना होगा. यह पेमेंट भी उपभोक्ता ऑनलाइन एप इलेक्ट्रिकफाई एप के जरिए कर सकेंगे. एप में चार्जिंग के लिए स्लॉट बुक करने की भी सुविधा है.

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के निर्माण और संचालन का जिम्मा मिला है. स्टेशन को स्थापित कर दिया गया है. स्टेशन के लिए यूपीसीएल से कनेक्शन भी लिया जा चुका है. यात्रा शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन सवार यहां से चार्जिंग की सुविधा हासिल कर सकेंगे.
राहुल सिंह, स्टेट हेड, ईईएसएल

ऋषिकेश: चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचने वाले यात्रियों को इलेक्ट्रिक वाहनों की चार्जिंग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. इसके लिए सेवा-टीएचडीसी के सहयोग से ऋषिकेश में पहला इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है. चारधाम यात्रा के शुभारंभ के साथ ही स्टेशन का भी शुभारंभ किया जाएगा.

पर्यावरण संरक्षण के तहत टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड की सामाजिक कार्यों से जुड़ी इकाई सेवा-टीएचडीसी राज्यभर में इलेक्ट्रिक व्हीकल बढ़ावा देने के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित कर रही है. अभी तक हरिद्वार और देहरादून में इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करने वाले लोगों के लिए यह सुविधा थी, लेकिन अब चारधाम यात्रा के प्रवेश द्वार ऋषिकेश में भी इलेक्ट्रिक वाहन लेकर आने वाले यात्रियों को चार्जिंग की सुविधा मिलेगी.

चारधाम यात्रा ट्रांजिट एवं पंजीकरण केंद्र में इनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड ईईएसएल की इकाईकंवर्जेंस एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड सीईएसएल ने सेवा-टीएचडीसी के वित्तीय सहयोग से चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया है. इस स्टेशन से सिर्फ चारधाम यात्री ही नहीं, बल्कि आम लोग भी वाहनों को चार्ज कर सकेंग.। चार्जिंग स्टेशन की स्थापना पर कुल साढ़े तेईस लाख रुपये सेवा-टीएचडीसी ने खर्च किए हैं.

घंटेभर में चार्जिंग पेमेंट ऑनलाइन: इलेक्ट्रिक कार व अन्य छोटे वाहन यहां आधुनिक स्टेशन पर महज घंटेभर में ही चार्ज हो सकेंगे. चार्जिंग स्टेशन खुलने से देश के कोने-कोने से इलेक्ट्रिक वाहन लेकर पहुंचने वाले यात्रियों के साथ ही पर्यटकों को भी सुविधा होगी. महज 9. 58 रुपये में एक यूनिट का भुगतान संबंधित कार सवार उपभोक्ता को चार्जिंग के लिए करना होगा. यह पेमेंट भी उपभोक्ता ऑनलाइन एप इलेक्ट्रिकफाई एप के जरिए कर सकेंगे. एप में चार्जिंग के लिए स्लॉट बुक करने की भी सुविधा है.

इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन के निर्माण और संचालन का जिम्मा मिला है. स्टेशन को स्थापित कर दिया गया है. स्टेशन के लिए यूपीसीएल से कनेक्शन भी लिया जा चुका है. यात्रा शुरू होने के साथ ही इलेक्ट्रिक वाहन सवार यहां से चार्जिंग की सुविधा हासिल कर सकेंगे.
राहुल सिंह, स्टेट हेड, ईईएसएल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.