ETV Bharat / state

BJP चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा का दौर शुरू, ऐसे चुनावी मैदान में उतरेगी पार्टी

आज से भाजपा में चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी चुनाव प्रभारी, सहप्रभारियों के साथ उत्तराखंड पहुंच चुके हैं.

election-in-charge-reached-dehradun-to-review-bjp-election-management-committees
भाजपा चुनाव प्रबंधन समितियों की समीक्षा का दौर शुरू
author img

By

Published : Nov 24, 2021, 10:15 PM IST

Updated : Nov 25, 2021, 8:03 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी में चुनाव प्रबंधन समितियों (BJP election management committees) की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और उनके साथ मौजूद दोनों सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी लगातार प्रबंधन समिति की समीक्षा कर रहे हैं.वहीं भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी ने बैठक कर अलग-अलग समूहों में चुनाव प्रबंधन इकाई बनाई. पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक में रोडमैप पर चर्चा की गई.

उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी(Prahlad Joshi) और उनके साथ चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने पहले पुष्कर सिंह धामी के आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उसके बाद प्रदेश कार्यालय में आकर लगातार चुनाव प्रबंधन की अलग-अलग समितियों की समीक्षा बैठक ली. आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा द्वारा उत्तराखंड में चुनाव प्रबंधन के लिए बनाए गए 33 अलग-अलग विभागों को इस महीने की शुरुआत में चुनाव प्रभारियों की टीम ने कुछ टास्क दिए थे. जिनकी समीक्षा की जा रही है.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के रोडमैप के तहत निर्धारित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रमों की प्रगति के साथ जरुरी मार्गदर्शन भी किया गया. उन्होंने कहा कि प्रभारी और सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा करेंगे.

वृहस्पतिवार को 11:30 बजे तक चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक प्रह्लाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम, आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी भाजपा प्रदेश कार्यालय में लेंगे. तत्पश्चात प्रह्लाद जोशी 12:30 से 2:00 बजे तक रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जिले की विधानसभाओं के कोर ग्रुप की बैठक श्रीनगर में लेंगे. इसमें प्रह्लाद जोशी के अलावा चुनाव सह प्रभारी सरदार आर पी सिंह भी मौजूद रहेंगे. सायं 4:15 से 6:30 तक जोशी का देहरादून में कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत भेंट का समय सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा सभी प्रभारी सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बनाये गए 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा बैठक लेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड-यूपी में STF रेड: जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा, लाखों के ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार

बता दें चुनाव प्रबंधन के इन 33 विभागों में चुनाव से जुड़े हर एक विषय मौजूद हैं. इन्हीं 33 अलग-अलग विभागों के संयुक्त कार्यक्रमों के जरिए भाजपा चुनावी मैदान में उतरेगी.

पढ़ें- केदारनाथ में PM: आधा घंटा मंदिर में रहे, 15 मिनट की पूजा, विश्व कल्याण की कामना की

भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश पहुंचे भाजपा के चुनाव प्रभारी लगातार प्रदेश में चुनावी हालातों की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही आगामी चुनावी रणनीति को लेकर भी लगातार तैयारियां कर रहे हैं. मदन कौशिक ने बताया कि चुनाव प्रभारी लगातार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर मंत्रणा कर रहे हैं. आगामी चुनाव में किस तरह के रणनीति बनी है इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं.

देहरादून: उत्तराखंड में बीजेपी में चुनाव प्रबंधन समितियों (BJP election management committees) की बैठकों का दौर शुरू हो चुका है. उत्तराखंड में भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और उनके साथ मौजूद दोनों सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी लगातार प्रबंधन समिति की समीक्षा कर रहे हैं.वहीं भाजपा चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और सह प्रभारी सरदार आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी ने बैठक कर अलग-अलग समूहों में चुनाव प्रबंधन इकाई बनाई. पार्टी मुख्यालय में चुनाव प्रबंधन समिति के साथ बैठक में रोडमैप पर चर्चा की गई.

उत्तराखंड भाजपा के चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी(Prahlad Joshi) और उनके साथ चुनाव सह प्रभारी आरपी सिंह और लॉकेट चटर्जी देहरादून पहुंचे. जहां उन्होंने पहले पुष्कर सिंह धामी के आवास पर मुख्यमंत्री से मुलाकात की. उसके बाद प्रदेश कार्यालय में आकर लगातार चुनाव प्रबंधन की अलग-अलग समितियों की समीक्षा बैठक ली. आगामी विधानसभा चुनाव के लिहाज से भाजपा द्वारा उत्तराखंड में चुनाव प्रबंधन के लिए बनाए गए 33 अलग-अलग विभागों को इस महीने की शुरुआत में चुनाव प्रभारियों की टीम ने कुछ टास्क दिए थे. जिनकी समीक्षा की जा रही है.

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि पार्टी के रोडमैप के तहत निर्धारित कार्यक्रमों की समीक्षा की गई और वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रमों की प्रगति के साथ जरुरी मार्गदर्शन भी किया गया. उन्होंने कहा कि प्रभारी और सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा करेंगे.

वृहस्पतिवार को 11:30 बजे तक चुनाव प्रबंधन समिति की पहली बैठक प्रह्लाद जोशी, दुष्यंत कुमार गौतम, आरपी सिंह, लॉकेट चटर्जी भाजपा प्रदेश कार्यालय में लेंगे. तत्पश्चात प्रह्लाद जोशी 12:30 से 2:00 बजे तक रुद्रप्रयाग, चमोली व पौड़ी जिले की विधानसभाओं के कोर ग्रुप की बैठक श्रीनगर में लेंगे. इसमें प्रह्लाद जोशी के अलावा चुनाव सह प्रभारी सरदार आर पी सिंह भी मौजूद रहेंगे. सायं 4:15 से 6:30 तक जोशी का देहरादून में कार्यकर्ताओं से व्यक्तिगत भेंट का समय सुनिश्चित किया गया है. इसके अलावा सभी प्रभारी सह प्रभारी चुनाव प्रबंधन की दृष्टि से बनाये गए 33 समितियों की अलग अलग समूहों में समीक्षा बैठक लेंगे.

पढ़ें- उत्तराखंड-यूपी में STF रेड: जेलों से चल रहे नारकोटिक्स गैंग का खुलासा, लाखों के ड्रग्स बरामद, कई गिरफ्तार

बता दें चुनाव प्रबंधन के इन 33 विभागों में चुनाव से जुड़े हर एक विषय मौजूद हैं. इन्हीं 33 अलग-अलग विभागों के संयुक्त कार्यक्रमों के जरिए भाजपा चुनावी मैदान में उतरेगी.

पढ़ें- केदारनाथ में PM: आधा घंटा मंदिर में रहे, 15 मिनट की पूजा, विश्व कल्याण की कामना की

भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने बताया कि प्रदेश पहुंचे भाजपा के चुनाव प्रभारी लगातार प्रदेश में चुनावी हालातों की समीक्षा कर रहे हैं. साथ ही आगामी चुनावी रणनीति को लेकर भी लगातार तैयारियां कर रहे हैं. मदन कौशिक ने बताया कि चुनाव प्रभारी लगातार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर मंत्रणा कर रहे हैं. आगामी चुनाव में किस तरह के रणनीति बनी है इसको लेकर चर्चाएं हो रही हैं.

Last Updated : Nov 25, 2021, 8:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.