देहरादून: उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है. लिहाज उत्तराखंड के सियासी गलियारों में सन्नाटा पसरा हुआ है. ऐसे में उत्तराखंड के तमाम बड़े नेताओं इन दिनों अन्य प्रदेशों में अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए चुनावी कैंपेन में लगे हुए हैं. आइए आपको बताते हैं कि उत्तराखंड बीजेपी के नेता कौन-कौन से इलाकों में चुनावी दौरा कर रहे हैं.
बीजेपी उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की प्रक्रिया संपन्न होने के बाद अब अपने नेताओं का इस्तेमाल अन्य राज्यों में भरपूर तरीके से कर रही है. ताकि जिन राज्यों में चुनाव हो रहे वहां ये नेता पार्टी को मजबूत कर सकें.
पढ़ें- अस्पताल में दलित युवक ने तोड़ा दम, शादी समारोह में दबंगों ने की थी पिटाई
इस वक्त भी उत्तराखंड बीजेपी के दर्जनों नेता अन्य राज्यों में अपनी पार्टी की मजबूती प्रदान करने के लिए काम कर रहे हैं. खासतौर से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की बात करें तो उन्होंने शुक्रवार देर शाम दिल्ली के विजय चौक व लक्ष्मी नगर में पूर्वी दिल्ली से बीजेपी प्रत्याशी गौतम गंभीर के लिए चुनाव प्रचार किया तो वहीं रविवार को मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र हरियाणा के दौरे पर रहे.
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री और सांसद रमेश पोखरियाल निशंक की बात करें तो वे रविवार को फिल्म अभिनेता और पंजाब की गुरदासपुर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सनी देओल के साथ थे. इस दौरान निशंक ने पठानकोट में सनी देओल के लिए प्रचार-प्रसार भी किया और लोगों से बीजेपी के पक्ष में वोट डालने की अपील की.
पढ़ें- पिता का सपना पूरा करना चाहती है शहीद मोहनलाल की बेटी, 12वीं परीक्षा में हासिल की फर्स्ट डिविजन
किस नेता ने कहां संभाली जिम्मेदारीय़
- मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत- हरियाणा
- कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक- दिल्ली
- राज्य मंत्री धन सिंह रावत- लखनऊ
- विधायक खजान दास- हिमाचल
- विधायक गणेश जोशी और बीजेपी के महामंत्री नरेश बंसल- दिल्ली