ETV Bharat / state

अच्छी खबर: अब बुजुर्गों, दिव्यांगों और विधवाओं को हर महीने मिलेगी पेंशन, आदेश जारी

उत्तराखंड सरकार ने सामाजिक सुरक्षा के तहत बुजुर्गों, दिव्यागों और विधवाओं को मिलने वाली पेंशन में राहत दी है. इनको तीन महीने में मिलने वाली पेंशन अब हर महीने मिलेगी. राज्य सरकार द्वारा इस योजना को केंद्र सरकार की एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से जुड़ने के बाद पेंशन व्यवस्था में पारदर्शिता की उम्मीद भी है.

Social Welfare Department
देहरादून
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 2:51 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था के तहत मिलने वाली पेंशन शुरू करने जा रही है. नई व्यवस्था के लिए समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) को तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही हर माह पेंशन भुगतान की नई व्यवस्था लागू होगी. राज्य सरकार के नए कदम से प्रदेश के 6 लाख से अधिक लाभार्थियों को इसका सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. अभी तक यह पेंशन हर तीन महीने में मिलती थी.

जानकारी के मुताबिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन व्यवस्था (Social Security Pension) को राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से जोड़ने की नई व्यवस्था की है, जिसके चलते इससे जुड़े लाभार्थियों को अब तिमाही की जगह हर महीने पेंशन जारी हो सकेगी. उत्तराखंड राज्य में लगभग 1 लाख 70 हजार विधवाओं को ₹1200 रुपये पेंशन दी जाती है.

वहीं, लगभग 4 लाख से अधिक बुजुर्गों को प्रतिमाह ₹1400 के हिसाब से हर तिमाही में भुगतान मिलता है लेकिन अब सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े लाभ व्यक्तियों को 3 महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब उन्हें इस नई व्यवस्था के तहत हर महीने पेंशन का भुगतान होगा.

नई व्यवस्था से पारदर्शिता की भी उम्मीद: राज्य सरकार द्वारा इस योजना को केंद्र सरकार की एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से जुड़ने के बाद पेंशन व्यवस्था में पारदर्शिता की उम्मीद भी है. अभी तक इस पेंशन व्यवस्था में कई भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप भी लगते आए हैं लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत इस पर लगाम लगायी जा सकेगी.

देहरादून: उत्तराखंड की धामी सरकार बुजुर्गों, विधवाओं और दिव्यांगों को सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था के तहत मिलने वाली पेंशन शुरू करने जा रही है. नई व्यवस्था के लिए समाज कल्याण विभाग (Social Welfare Department) को तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही हर माह पेंशन भुगतान की नई व्यवस्था लागू होगी. राज्य सरकार के नए कदम से प्रदेश के 6 लाख से अधिक लाभार्थियों को इसका सीधे तौर पर फायदा मिलेगा. अभी तक यह पेंशन हर तीन महीने में मिलती थी.

जानकारी के मुताबिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन व्यवस्था (Social Security Pension) को राज्य सरकार द्वारा केंद्र सरकार की एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से जोड़ने की नई व्यवस्था की है, जिसके चलते इससे जुड़े लाभार्थियों को अब तिमाही की जगह हर महीने पेंशन जारी हो सकेगी. उत्तराखंड राज्य में लगभग 1 लाख 70 हजार विधवाओं को ₹1200 रुपये पेंशन दी जाती है.

वहीं, लगभग 4 लाख से अधिक बुजुर्गों को प्रतिमाह ₹1400 के हिसाब से हर तिमाही में भुगतान मिलता है लेकिन अब सरकार के इस महत्वपूर्ण कदम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन से जुड़े लाभ व्यक्तियों को 3 महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा. अब उन्हें इस नई व्यवस्था के तहत हर महीने पेंशन का भुगतान होगा.

नई व्यवस्था से पारदर्शिता की भी उम्मीद: राज्य सरकार द्वारा इस योजना को केंद्र सरकार की एकीकृत वित्तीय प्रबंधन प्रणाली से जुड़ने के बाद पेंशन व्यवस्था में पारदर्शिता की उम्मीद भी है. अभी तक इस पेंशन व्यवस्था में कई भ्रष्टाचार से जुड़े आरोप भी लगते आए हैं लेकिन अब नई व्यवस्था के तहत इस पर लगाम लगायी जा सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.