देहरादून: पुलिस ने होलिका दहन की रात्रि सगे छोटे भाई की हत्या करने वाले बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि, बीते 29 मार्च को सहस्त्रधारा पैरिस विहार में होलिका दहन की रात्रि शराब के नशे में अपने सगे छोटे भाई की हत्या कर दी थी. जिसको पुलिस ने हरिद्वार रोड स्थित एक वर्कशॉप के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बड़े भाई नीरज ने बेलचे का इस्तेमाल कर बेरहमी से अपने छोटे भाई विशाल (19) की हत्या कर दी थी. छोटे भाई की हत्या करने के बाद से आरोपी पिछले 3 दिन से फरार चल रहा था. पुलिस ने आरोपी नीरज (26) पुत्र ज्ञान सिंह मूल निवासी यूपी बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
छोटे भाई से रंजिश के चलते शराब के नशे में की बड़े ने हत्या
आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि होलिका दहन के दिन शराब पीकर पहले दोनों भाइयों में काफी मारपीट हुई. जो पहले से भी चलती रहती थी. होलिका दहन वाली रात एक बार फिर विशाल और नीरज के बीच पड़ोसी के एक मामले को लेकर मारपीट की घटना हुई. जिसके बाद छोटा भाई विशाल अपने कमरे में सोने चला गया. इधर आपसी झगड़े के मामले को रंजिश रखने वाले बड़े भाई नीरज ने सोते हुए विशाल के सर पर बेलचे से कई वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने हत्या की वारदात के बाद इस्तेमाल होने वाला बेलचा झाड़ियों में फेंका था. आरोपी की निशानदेही पर बेलचा सहित हत्या के साक्ष्य-सबूत बरामद किये हैं.
पढ़ें: दीप्ति सिंह की कर्मकार बोर्ड सचिव पद से छुट्टी, मधु नेगी चौहान को मिली कमान
पुलिस की जानकारी के अनुसार विशाल नगर निगम में संविदा कर्मी के तौर पर कूड़ा उठाने का काम करता था. जबकि उसका हत्या आरोपी भाई नीरज रायपुर इलाके में मोटर मैकेनिक का काम करता है.