ऋषिकेश: एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है. पॉजिटिव मरीजों में इमरजेंसी में तैनात एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं. जबकि, अन्य मामले हरिद्वार जनपद के हैं. संस्थान की तरफ से पूरे मामलों की जानकारी स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को दी गई है.
एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल के मुताबिक आठ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीजों में एक जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल है, जो इमरजेंसी की ड्यूटी में तैनात था. वहीं, दूसरा मामला रेशम माजरी, डोईवाला का है. जहां 33 साल का शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव मरीज 26 जून एम्स आया था और उसकी सैंपलिंग की गई थी.
वहीं, तीसरा मामला ग्रीन पार्क रुड़की का है. जहां 62 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बीते 24 जून को महिला को इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया था. वहीं, श्यामपुर ऋषिकेश के 33 साल के शख्स की रिपोर्ट भी पॉडिटिव आई है. युवक को बुखार की शिकायक पर एम्स में भर्ती कराया गया था.
पढ़ें: देहरादूनः ठेकेदारों को 7 दिन की मोहलत, काम शुरू नहीं किया तो होंगे ब्लैक लिस्ट
पांचवां मामला जगजीतपुर हरिद्वार से है. जहां 32 साल का युवक भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक अपनी मां से मिलने एम्स आया था. जहां उसकी सैंपलिंग की गई थी. विकासनगर देहरादून की 62 साल की बुजुर्ग की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. बुजुर्ग एम्स में जांच के लिए आई थी. जहां उनकी सैंपलिंग की गई थी और जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है. जिसके बाद महिला को कोविड वार्ड में भर्ती कर दिया गया.
पढ़ें: कोरोनिल पर छलका बालकृष्ण का दर्द, कहा- अपने लोग उठा रहे सवाल, विदेशी अपनाने को तैयार
आठवां मामला रुड़की से हैं. जहां 28 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. युवक बीते शनिवार को एम्स की ओपीडी में आया था. जहां उसकी सैंपलिंग की गई थी और उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इस मामले में एम्स द्वारा युवक को सूचित करने का प्रयास किया गया. लेकिन युवक द्वारा उपलब्ध कराया गया मोबाइल नंबर बंद आ रहा है.