ETV Bharat / state

दीपावली से टूट सकती है बाजार की सुस्ती, करोड़ों का बाजार ग्राहकों के लिए तैयार - दीपावली पर मंदी का असर

इस बार की दीपावली पर ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल स्टेट, खाद्यान्न, कपड़े, मोबाइल, घरेलू उत्पाद जैसे सामानों की जमकर खरीददारी होने की उम्मीद है.

दीपावली से टूट सकती है बाजार की सुस्ती
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 2:31 PM IST

Updated : Oct 25, 2019, 2:41 PM IST

देहरादून: आर्थिक सुस्ती के बीच कारोबारियों के लिए यह दीपावली बेहद खास रहने की उम्मीद है. कुछ लोग इस त्योहारी सीजन में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट रहने की उम्मीद कर रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो धार्मिक त्योहारों के दौरान लोग खरीदारी में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. जिस वजह उन्हें उम्मीद है कि इस बार बाजारों में खरीदारी पिछले सालों की तुलना में अधिक रहेगी. मंदी के बीच कारोबारियों के लिए यह राहत की खबर है.

दीपावली से टूट सकती है बाजार की सुस्ती

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद लोगों की खरीद क्षमता कम होने की बात कही गई. लेकिन इसके बाद 2017 में दीपावली के दौरान अकेले देहरादून में ही 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ. गढ़वाल मंडल के अलावा कुमाऊं मंडल में भी करीब ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया गया. देहरादून में करीब 1000 कार दीपावली सीजन 2017 में खरीदी गई. जबकि 900 से ज्यादा टू व्हीलरों को खरीददारी हुई. हालांकि 2017 की दीपावली पर रियल स्टेट बाजार कुछ मंदा दिखाई दिया था.

पढे़ं- मुंबई में फैशन के क्षेत्र में जलवा बिखेर रही दून की वसुंधरा, विवेक ओबेरॉय ने की तारीफ

साल 2018 में दीपावली के मौके पर बाजार 2017 की तरह ही 200 करोड़ से ज्यादा का रहा. प्रदेशभर की बात करें तो दीपावली और धनतेरस पर करीब 600 करोड़ का कारोबार किया गया. साल 2017 में करीब 1500 से ज्यादा कारे अकेले देहरादून में ही खरीदी गई. जबकि टू व्हीलर में भी भारी संख्या में खरीददारी हुई. इस साल सोने और चांदी की भी खूब खरीदारी हुई थी. करीब 30 करोड़ रुपये का सोना और 20 करोड़ रुपये की चांदी खरीदी गई.

इस बार की दीपावली पर ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल स्टेट, खाद्यान्न, कपड़े, मोबाइल, घरेलू उत्पाद जैसे समानों की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है. प्रदेश भर में 600 करोड़ से ज्यादा की एक बार फिर खरीददारी किए संभावना जताई जा रही है. हालांकि रियल स्टेट पर एक बार फिर मंदी की मार दिख सकती है. जानकारी के अनुसार फिलहाल दून में 500 से ज्यादा कारें बुकिंग की गई हैं.

दीपावली और धनतेरस के मौके पर बाजारों में लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने से बाजार की सुस्ती टूटने की उम्मीद है. खासतौर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले कुछ समय से पूरी तरह से खरीददारी में गिरावट देखी गयी है. ऐसे में कुछ हद तक यह त्योहार ऑटोमोबाइल सेक्टर में पसरी मंदी पर काबू पा सकेगा.

देहरादून: आर्थिक सुस्ती के बीच कारोबारियों के लिए यह दीपावली बेहद खास रहने की उम्मीद है. कुछ लोग इस त्योहारी सीजन में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट रहने की उम्मीद कर रहे हैं. विशेषज्ञों की मानें तो धार्मिक त्योहारों के दौरान लोग खरीदारी में कोई कमी नहीं छोड़ते हैं. जिस वजह उन्हें उम्मीद है कि इस बार बाजारों में खरीदारी पिछले सालों की तुलना में अधिक रहेगी. मंदी के बीच कारोबारियों के लिए यह राहत की खबर है.

दीपावली से टूट सकती है बाजार की सुस्ती

8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद लोगों की खरीद क्षमता कम होने की बात कही गई. लेकिन इसके बाद 2017 में दीपावली के दौरान अकेले देहरादून में ही 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ. गढ़वाल मंडल के अलावा कुमाऊं मंडल में भी करीब ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया गया. देहरादून में करीब 1000 कार दीपावली सीजन 2017 में खरीदी गई. जबकि 900 से ज्यादा टू व्हीलरों को खरीददारी हुई. हालांकि 2017 की दीपावली पर रियल स्टेट बाजार कुछ मंदा दिखाई दिया था.

पढे़ं- मुंबई में फैशन के क्षेत्र में जलवा बिखेर रही दून की वसुंधरा, विवेक ओबेरॉय ने की तारीफ

साल 2018 में दीपावली के मौके पर बाजार 2017 की तरह ही 200 करोड़ से ज्यादा का रहा. प्रदेशभर की बात करें तो दीपावली और धनतेरस पर करीब 600 करोड़ का कारोबार किया गया. साल 2017 में करीब 1500 से ज्यादा कारे अकेले देहरादून में ही खरीदी गई. जबकि टू व्हीलर में भी भारी संख्या में खरीददारी हुई. इस साल सोने और चांदी की भी खूब खरीदारी हुई थी. करीब 30 करोड़ रुपये का सोना और 20 करोड़ रुपये की चांदी खरीदी गई.

इस बार की दीपावली पर ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल स्टेट, खाद्यान्न, कपड़े, मोबाइल, घरेलू उत्पाद जैसे समानों की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है. प्रदेश भर में 600 करोड़ से ज्यादा की एक बार फिर खरीददारी किए संभावना जताई जा रही है. हालांकि रियल स्टेट पर एक बार फिर मंदी की मार दिख सकती है. जानकारी के अनुसार फिलहाल दून में 500 से ज्यादा कारें बुकिंग की गई हैं.

दीपावली और धनतेरस के मौके पर बाजारों में लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने से बाजार की सुस्ती टूटने की उम्मीद है. खासतौर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले कुछ समय से पूरी तरह से खरीददारी में गिरावट देखी गयी है. ऐसे में कुछ हद तक यह त्योहार ऑटोमोबाइल सेक्टर में पसरी मंदी पर काबू पा सकेगा.

Intro:फीड ftp से भेजी है...
folder name--uk_deh_01_deepawali_market_spl_pkg_7206766


Summary-आर्थिक सुस्ती के बीच कारोबारियों के लिए दीपावली बेहद खास रहेगी..हालाकिं जानकार इस त्योहारी सीजन में 20 से 25 प्रतिशत की गिरावट रहने की उम्मीद कर रहे हैं लेकिन मंदी के बीच इसे भी कारोबारियों के लिए ऑक्सीजन माना जा रहा है..जानिए ETV Bharat पर उत्तराखंड में दीपावली को लेकर बाजार के हालात....


Body:त्योहारी सप्ताह के लिए बाज़ारों में रौनक है और आम लोगों में खरीददारी का उत्साह...ये स्थिति तब है जब देश मे मंदी के हालात हैं..और आर्थिक सुस्ती एक बड़ी चिंता बनी हुई है...बहरहाल अब बाज़ार ग्राहकों के लिए पूरी तरह तैयार है.. इस बीच कारोबारियों की नजर आर्थिक मंदी के चलते ग्राहकों की खरीद क्षमता पर बनी हुई है.. क्योंकि इस मंदी में इस बार बाजार 20 से 25% तक धीमे में रहने की उम्मीद है।। हालांकि कुछ बाजार विशेषज्ञ इस बात से इत्तेफाक नहीं रखते.. विशेषज्ञों की मानें तो धार्मिक त्योहारों के दौरान लोग खरीदारी में कोई कमी नहीं छोड़ते और उन्हें उम्मीद है, कि इस बार बाजारों में खरीदारी पिछले सालों की तुलना में अधिक रहेगी।।


बाइट- विनय गोयल, पदाधिकारी, व्यापारी संगठन


दून में नोटबंदी के बाद कैसा रहा है बाजार


8 नवंबर 2016 को नोटबंदी के बाद लोगों की खरीद क्षमता कम होने की बात कही गई लेकिन इसके बाद 2017 में दीपावली के दौरान अकेले रूम में ही 250 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ.. गढ़वाल मंडल के अलावा कुमाऊं मंडल में भी करीब ढाई सौ करोड़ से ज्यादा का व्यापार किया गया... देहरादून में करीब 1000 कार दीपावली सीजन 2017 में खरीदी गई... जबकि 900 से ज्यादा टू व्हीलर इस त्योहारी सीजन में खरीदे गए... हालांकि 2017 की दीपावली पर रियल एस्टेट बाजार कुछ मंदा दिखाई दिया था...


साल 2018 में दीपावली पर दून में बाजार 2017 की तरह ही 200 करोड़ से ज्यादा का रहा... प्रदेशभर की बात करें तो 600 करोड़ के करीब दीपावली, धनतेरस पर कारोबार किया गया.. साल 2017 में करीब 1500 से ज्यादा कारें अकेले देहरादून में ही खरीदी गई जबकि टू व्हीलर में भी भारी संख्या में खरीदारी हुई... इस साल सोने और चांदी की भी खूब खरीदारी हुई थी... करीब 30 करोड का छोरा दीपावली पर खरीदा गया है जबकि 20 करोड़ की चांदी भी लोगों ने खरीदी...


इस बार की दीपावली पर ऑटोमोबाइल सेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक्स, रियल स्टेट, खाद्यान्न, कपड़े, मोबाइल, घरेलू उत्पाद जैसे समान की जमकर खरीदारी होने की उम्मीद है... प्रदेश भर में 600 करोड़ से ज्यादा की एक बार फिर खरीदारी किए जाने की संभावना जताई जा रही है.. हालांकि रियल स्टेट पर एक बार फिर मंदी की मार त्योहार में भी दिख सकती है। जानकारी के अनुसार फिलहाल धूल में 500 से ज्यादा कारें बुकिंग की गई है.. और धनतेरस समय दिवाली पर लोग जमकर बाजारों से सामान खरीद रहे हैं।।




Conclusion:दीपावली और धनतेरस पर बाजारों में लोगों के बड़ी संख्या में पहुंचने से बाजार की सुस्ती टूटने की उम्मीद है... खासतौर पर ऑटोमोबाइल सेक्टर में पिछले कुछ समय से पूरी तरह से खरीदारी में गिरावट देखी गयी है... ऐसे में कुछ हद तक यह त्यौहार ऑटोमोबाइल सेक्टर में मंदी पर काबू पा सकेगा।।

पीटीसी नवीन उनियाल देहरादून
Last Updated : Oct 25, 2019, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.