देहरादून: उत्तराखंड के अटल स्कूल में छात्रों का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. इसके चलते शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने मंगलवार को विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. मीटिंग के दौरान तमाम महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई. बैठक में मुख्य रूप से यह निर्णय लिया गया कि 25 से 26 मई तक उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी जाए, ताकि समय रहते बच्चे नए सत्र में एडमिशन ले सकें. इसके अलावा स्कूलों के 35 प्रतिशत जो छात्र एक विषय में फेल हुए हैं, उनको कंपार्टमेंट देने का भी निर्णय लिया गया है.
शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि पहली बार 1500 क्लस्टर स्कूल बनाए जाएंगे और इन सभी स्कूलों में छात्रों को सारी सुविधाएं देने के साथ ही गुणवत्ता युक्त शिक्षा दी जाएगी. इसके अलावा हर ब्लॉक में पीएम श्री स्कूल बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए भारत सरकार प्रति स्कूल दो-दो करोड़ रुपये देगी. सभी स्कूलों में बुक बैंक बनाए जाएंगे, जिससे अगले साल से पुस्तकें खरीदनी नहीं पड़ेगी और पहले से ही बच्चों को पुस्तकें उपलब्ध हो जाएंगी. अगर जल्द-जल्द नतीजे घोषित किए जाते हैं, तो बच्चे नए सत्र में समय रहते एडमिशन ले सकेंगे.
ये भी पढ़ें: CISCE Result 2023: 10वीं में आदि गुप्ता ने किया उत्तराखंड टॉप, CM धामी ने सभी छात्रों को दी बधाई
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 10 साल से अधिक समय से पहाड़ में सेवाएं दे रहे लेक्चरर, जो सुगम में आना चाहते हैं, उनको सुगम में लाया जाएगा, जबकि 10 साल से अधिक समय से सुगम में सेवाएं दे रहे हैं, उनको दुर्गम में भेजा जाएगा. हालांकि, बीमार लोगों को इस तबादले में छूट दी जाएगी. लिहाजा, शिक्षकों की जो डिमांड थी, उसको इस बार पूरा किया जा रहा है और छात्रों को छात्रवृत्ति भी दी जाएगी. जब धीरे धीरे बच्चों को आदत पड़ जाएगी कि किस तरह से एग्जाम देने हैं. उससे आने वाले समय में बच्चों के बेहतर परिणाम देखने को मिलेंगे. साथ ही निर्णय लिया गया है कि इन स्कूलों में शत प्रतिशत शिक्षक दिए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: चकराता के GIC मुंधौल के शिक्षक वरुण सैनी सस्पेंड, वैध स्थायी निवास प्रमाण पत्र नहीं मिले