ETV Bharat / state

अभिभावकों से संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, 27 अगस्त को वर्चुअल कार्यक्रम - प्रदेश में हैं 5452 जूनियर हाईस्कूल

27 अगस्त को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे स्कूली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के साथ संवाद करेंगे. इस दौरान स्कूलों में छात्रों की संख्या बढ़ाने और स्कूलों में सुविधाओं की बढ़ोत्तरी पर भी चर्चा हो सकती है.

Education Minister Arvind Pandey
अभिभावकों से संवाद करेंगे शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे
author img

By

Published : Aug 16, 2021, 7:49 PM IST

देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में जहां अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्य की तैनाती के संबंध में चर्चा की गई वहीं, निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए फीस एक्ट का प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाने पर भी चर्चा हुई.

इसके साथ ही बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आगामी 27 अगस्त को स्कूली छात्रों के अभिभावकों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ने का भी ऐलान किया है. जिसके तहत 27 अगस्त को राजधानी देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से शिक्षा मंत्री प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं, कोरोना काल में स्कूलों में छात्रों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी लेंगे.

प्रदेश सरकार ने बीते 2 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए थे. वहीं, प्रदेश में 16 अगस्त से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खुल चुके हैं. लेकिन, स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या बेहद ही कम है. यही कारण है कि आगामी 27 अगस्त को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय स्कूली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर इस विषय पर चर्चा करेंगे.

पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक जारी, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

स्कूलों में छात्रों की संख्या बेहद कम: सोमवार से छठी से आठवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए भी ज्यादातर स्कूल खुल गए हैं. विद्यालय खुलने के दौरान सैनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे कोविड नियमों का पालन किया गया. हालांकि छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही और ज्यादातर स्कूलों में 20 से 25 प्रतिशत छात्र ही पहुंचे.

प्रदेश में हैं 5,452 जूनियर हाईस्कूल: प्रदेश में पांच हजार से अधिक सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूल हैं. प्रदेश में 2,618 सरकारी जूनियर हाईस्कूल हैं, 206 सहायता प्राप्त, 12 अन्य सरकारी एवं 2,616 निजी स्कूल हैं.

देहरादून: शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सचिवालय में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक की. इस दौरान बैठक में जहां अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों और प्रधानाचार्य की तैनाती के संबंध में चर्चा की गई वहीं, निजी स्कूलों की मनमानी पर लगाम लगाने के लिए फीस एक्ट का प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाने पर भी चर्चा हुई.

इसके साथ ही बैठक में शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आगामी 27 अगस्त को स्कूली छात्रों के अभिभावकों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ने का भी ऐलान किया है. जिसके तहत 27 अगस्त को राजधानी देहरादून के राजीव गांधी नवोदय विद्यालय से शिक्षा मंत्री प्रदेश के विभिन्न स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावकों से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे. वहीं, कोरोना काल में स्कूलों में छात्रों के लिए की गई व्यवस्था के बारे में जानकारी लेंगे.

प्रदेश सरकार ने बीते 2 अगस्त से कक्षा 9 से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल खोल दिए थे. वहीं, प्रदेश में 16 अगस्त से कक्षा 6 से लेकर कक्षा 8वीं तक के छात्रों के लिए भी स्कूल खुल चुके हैं. लेकिन, स्कूल पहुंचने वाले छात्रों की संख्या बेहद ही कम है. यही कारण है कि आगामी 27 अगस्त को शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय स्कूली छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से वर्चुअल माध्यम से बातचीत कर इस विषय पर चर्चा करेंगे.

पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक जारी, कई अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

स्कूलों में छात्रों की संख्या बेहद कम: सोमवार से छठी से आठवीं कक्षाओं के छात्रों के लिए भी ज्यादातर स्कूल खुल गए हैं. विद्यालय खुलने के दौरान सैनिटाइजेशन, सामाजिक दूरी और मास्क पहनने जैसे कोविड नियमों का पालन किया गया. हालांकि छात्रों की उपस्थिति बहुत कम रही और ज्यादातर स्कूलों में 20 से 25 प्रतिशत छात्र ही पहुंचे.

प्रदेश में हैं 5,452 जूनियर हाईस्कूल: प्रदेश में पांच हजार से अधिक सरकारी, सहायता प्राप्त एवं निजी स्कूल हैं. प्रदेश में 2,618 सरकारी जूनियर हाईस्कूल हैं, 206 सहायता प्राप्त, 12 अन्य सरकारी एवं 2,616 निजी स्कूल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.