देहरादून: वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, आदर्श प्राथमिक और आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर और कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के लिए 26 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, लेकिन अब जब वित्तीय वर्ष समाप्ति के अंतिम चरण में है तो इस दौरान विभाग ने न सिर्फ बजट जारी कर दिया. बल्कि, इस बात पर भी जोर दिया कि अगर समय से बजट खर्च नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा.
विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं. साथ ही इसके लिए बजट की भी व्यवस्था की गई है. जिसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर और कम्प्यूटर के लिए 26 करोड़ 24 लाख 64 हजार का बजट जारी किया गया है. जिसमें से राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 6 करोड़ रुपए फर्नीचर के साथ ही 19 करोड़ 99 लाख 85 हजार रुपए कंप्यूटर के लिए जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था का सूरत-ए-हाल! पौड़ी जिले के 14 सरकारी स्कूलों में लटके ताले, सरकार की साख पर सवाल
इसके अलावा प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत राजकीय आदर्श प्राथमिक और आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर के लिए 10 लाख की धनराशि जारी की गई है. साथ ही इन्हीं स्कूलों में कंप्यूटर की व्यवस्था के लिए 14 लाख 79 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है. साथ ही मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जो बजट जारी किया गया है, वो बजट समय पर खर्च किया जाए. साथ ही सभी स्कूलों में फर्नीचर और कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाए.