ETV Bharat / state

सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर और फर्नीचर के लिए ₹26 करोड़ जारी, मार्च तक खर्च करना होगा बजट - सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर

Budget For Computer And Furniture in Govt School उत्तराखंड में बेसिक शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के लिए शिक्षा विभाग ने फर्नीचर और कम्प्यूटर के लिए 26 करोड़ रुपए जारी कर दिए हैं. साथ ही शिक्षा मंत्री ने इस बजट को मार्च से पहले खर्च करने के निर्देश दिए हैं.

Computer in Govt School
स्कूलों में कंप्यूटर
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 10:00 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 10:33 PM IST

देहरादून: वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, आदर्श प्राथमिक और आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर और कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के लिए 26 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, लेकिन अब जब वित्तीय वर्ष समाप्ति के अंतिम चरण में है तो इस दौरान विभाग ने न सिर्फ बजट जारी कर दिया. बल्कि, इस बात पर भी जोर दिया कि अगर समय से बजट खर्च नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा.

Directorate of Elementary Education Uttarakhand
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड

विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं. साथ ही इसके लिए बजट की भी व्यवस्था की गई है. जिसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर और कम्प्यूटर के लिए 26 करोड़ 24 लाख 64 हजार का बजट जारी किया गया है. जिसमें से राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 6 करोड़ रुपए फर्नीचर के साथ ही 19 करोड़ 99 लाख 85 हजार रुपए कंप्यूटर के लिए जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था का सूरत-ए-हाल! पौड़ी जिले के 14 सरकारी स्कूलों में लटके ताले, सरकार की साख पर सवाल

इसके अलावा प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत राजकीय आदर्श प्राथमिक और आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर के लिए 10 लाख की धनराशि जारी की गई है. साथ ही इन्हीं स्कूलों में कंप्यूटर की व्यवस्था के लिए 14 लाख 79 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है. साथ ही मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जो बजट जारी किया गया है, वो बजट समय पर खर्च किया जाए. साथ ही सभी स्कूलों में फर्नीचर और कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाए.

देहरादून: वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में राजकीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, आदर्श प्राथमिक और आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर और कम्प्यूटर उपलब्ध कराने के लिए 26 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है, लेकिन अब जब वित्तीय वर्ष समाप्ति के अंतिम चरण में है तो इस दौरान विभाग ने न सिर्फ बजट जारी कर दिया. बल्कि, इस बात पर भी जोर दिया कि अगर समय से बजट खर्च नहीं हुआ तो संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब किया जाएगा.

Directorate of Elementary Education Uttarakhand
प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय उत्तराखंड

विद्यालयी शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का कहना है कि सरकार प्राथमिक शिक्षा को बेहतर करने की कवायद में जुटी हुई है. इसी कड़ी में राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराए जाने को लेकर कई बड़े फैसले भी लिए गए हैं. साथ ही इसके लिए बजट की भी व्यवस्था की गई है. जिसके तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर और कम्प्यूटर के लिए 26 करोड़ 24 लाख 64 हजार का बजट जारी किया गया है. जिसमें से राजकीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए 6 करोड़ रुपए फर्नीचर के साथ ही 19 करोड़ 99 लाख 85 हजार रुपए कंप्यूटर के लिए जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें: शिक्षा व्यवस्था का सूरत-ए-हाल! पौड़ी जिले के 14 सरकारी स्कूलों में लटके ताले, सरकार की साख पर सवाल

इसके अलावा प्राथमिक शिक्षा विभाग के तहत राजकीय आदर्श प्राथमिक और आदर्श उच्च प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर के लिए 10 लाख की धनराशि जारी की गई है. साथ ही इन्हीं स्कूलों में कंप्यूटर की व्यवस्था के लिए 14 लाख 79 हजार रुपए का बजट जारी किया गया है. साथ ही मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि प्राथमिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जो बजट जारी किया गया है, वो बजट समय पर खर्च किया जाए. साथ ही सभी स्कूलों में फर्नीचर और कंप्यूटर उपलब्ध कराया जाए.

Last Updated : Jan 16, 2024, 10:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.