देहरादून: कोरोना महामारी के चलते इस बार तमाम योजनाओं और कार्यों में खासी देरी हुई है. शिक्षा विभाग में भी कोरोना महामारी का असर देखने को मिला है. अभी तक स्कूल नहीं खुल पाए हैं. इसके लिए वैकल्पिक रूप ऑनलाइन क्लासेस चल रही हैं. कनेक्टिविटी के लिहाज से जितना संभव हो सकता है, उतनी ऑनलाइन क्लास देने की कोशिश भी की जा रही है.
लेकिन इस बीच बड़ी चिंता उन छात्रों के लिए हैं, जो इस बार बोर्ड एग्जाम देने वाले हैं. दरअसल, अभी तक बोर्ड फीस जमा नहीं हो पाई है. वैसे हर साल जुलाई तक स्कूलों में बोर्ड एग्जाम की फीस जमा हो जाती थी. लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के चलते ऐसा नहीं हो पाया है.
पढ़ेंः हल्द्वानी डीएम ने पेश की मिसाल, अपने खर्च पर अनाथ छात्रा का करवाया एडमिशन
ऐसे में शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने बताया कि कोविड-19 के कारण इस बार सभी काम देरी से हुए हैं. ऐसे में यदि बोर्ड फीस भी जमा करने में समय लग रहा है तो उसके लिए अतिरिक्त समय दिया जा सकता है.