देहरादूनः मानसिक तनाव के चलते गुरुवार रात थाना राजपुर क्षेत्र के अंतर्गत ईडी अधिकारी की पत्नी ने आत्महत्या कर ली. वहीं थाना बसंत विहार क्षेत्र में आईटीबीपी कर्मचारी की बेटी ने भी खुदकुशी कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. उधर, एक छात्रा ने एक युवक पर दुष्कर्म और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में तहरीर दी है.
थाना राजपुर पुलिस के अनुसार, राजपुर क्षेत्र निवासी ईडी अधिकारी अभय कुमार की 45 वर्षीय पत्नी प्रियंका सिन्हा ने गुरुवार को अपने कमरे में चुन्नी के सहारे पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली. परिजनों ने आनन-फानन में थाना राजपुर पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल की जांच पड़ताल की और शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए अस्पताल भिजवाया.
युवती ने लगाई फांसीः वहीं, दूसरा मामला थाना बसंत विहार क्षेत्र का है. जहां आईटीबीपी कर्मचारी अरविंद की 24 वर्षीय बेटी सोनल ने अपने कमरे में पंखे से चुन्नी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी. घटना के समय पर परिजन अपने गांव गए हुए थे. वापस आने के बाद ही बेटी की आत्महत्या की जानकारी मिली. घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
ये भी पढ़ेंः शादी का झांसा देकर युवती से दुष्कर्म, दो बार कराया गर्भपात, तीन के खिलाफ FIR
परिजनों के अनुसार, सोनल प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि प्रियंका सिन्हा काफी दिनों से डिप्रेशन में चल रही थी. जिसका इलाज भी चल रहा था. जबकि, सोनल भी काफी दिनों से मानसिक तनाव में थी, लेकिन पुलिस दोनों मामलों में अन्य कारणों की जांच भी कर रही है.
इंस्टाग्राम पर दोस्ती हुई फिर छात्रा के साथ दुष्कर्मः देहरादून नगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक छात्रा ने युवक पर ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. आरोपी ने युवती के साथ दुष्कर्म के दौरान अश्लील तस्वीर और वीडियो भी बनाई थी. छात्रा की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.
दरअसल, त्यूणी क्षेत्र की एक छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई कि वो 2 सालों से कोतवाली क्षेत्र में किराए के कमरे में रह रही है. डेढ़ साल पहले उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर राहुल शाह नाम के एक युवक से हुई थी. इंस्टाग्राम पर बातचीत करते करते बात आगे बढ़ी तो झांसे में आकर उसने अपनी निजी फोटो आरोपी के साथ शेयर कर दी. उसके बाद आरोपी इन तस्वीरों के आधार पर ब्लैकमेल कर 7 महीने तक छात्रा के साथ दुष्कर्म करता रहा. इसी दौरान आरोपी ने छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली.
ये भी पढ़ेंः रामनगर: नाबालिग युवती से छेड़खानी, बाप-बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज
छात्रा ने परेशान होकर पूरा मामला अपने परिजनों को बताया और नगर कोतवाली में तहरीर दी. तहरीर देने के बाद आरोपी ने थाने में आकर माफी मांगी और दोबारा इस तरह की हरकत न करने का वादा किया. लेकिन पिछले कई दिनों से आरोपी छात्रा के माता पिता और भाई को अलग-अलग नंबरों से फोन पर धमकियां दे रहा है. साथ ही आरोपी छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो उसके गांव के लोगों व दोस्तों को भेज रहा था.
वहीं, छात्रा ने आरोप लगाया कि कुछ समय पहले उसका रिश्ता तय हुआ था. आरोपी ने उस लड़के को भी उसकी अश्लील तस्वीर और वीडियो भेज दी. नगर कोतवाली प्रभारी विद्या भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर मच्छी बाजार निवासी आरोपी राहुल शाह के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.