देहरादून: यूनियन बजट पर अर्थशास्त्रियों द्वारा विश्लेषण तैयार किया जाने लगा है. देहरादून के प्रसिद्ध इकोनॉमिस्ट राजेंद्र सिसोदिया ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए इसकी कुछ खूबियों को गिनाया है.
प्रसिद्ध अर्थशास्त्री राजेंद्र जोशी ने बजट का प्राथमिक विश्लेषण कर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि इस बजट में आम लोगों के लिए जो सबसे अहम बात है वह वरिष्ठ नागरिकों से जुड़ी है. सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों को इनकम टैक्स स्लैब से बाहर किया है. सरकार ने वरिष्ठ नागरिकों के जीवन के आखिरी पड़ाव को लेकर पूरा भरोसा दिया है कि वह अपनी जमा पूंजी का पूरा लुत्फ उठा सकते हैं.
पढ़ें- बजट 2021-22 : जम्मू कश्मीर में शुरू होगी गैस पाइप लाइन परियोजना, मोबाइल हो सकते हैं महंगे
अर्थशास्त्री राजेंद्र जोशी का कहना है कि बजट की जो इनीशियल प्रोजेक्शन देखने को मिल रही है उसमें हेल्थ सेक्टर को बढ़ाने का पूरा प्रयास किया गया है, जो कि इस वक्त की सबसे बड़ी जरूरत है. साथ ही लाइफ इंश्योरेंस में एफबीआई के इन्वेस्टमेंट को भी बढ़ाया गया है जो कि एक बेहतर कदम है.