देहरादून: लोगों की सुविधा को देखते हुए राजधानी देहरादून में एक अगस्त से ई-तहसील शुरू की जाएगी. ई-तहसील शुरू करने से पहले 20 जुलाई से इसका ट्रायल किया जाएगा. इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद विभाग का कामकाज तो आसान होगा ही, साथ ही लोगों को घर बैठे अपनी फाइलों के स्टेटस की जानकारी भी मिल सकेगी.
जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव की मानें तो इस व्यवस्था से लोगों को अपनी फाइलों और शिकायतों के निस्तारण के लिए दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे. लोगों को घर बैठै ही फाइलों और कामों के स्टेट्स की जानकारी मिल सकेगी. ई-तहसील के जरिए तहसील कोर्ट में चलने वाले मामलों का स्टेटस भी पता चल सकेगा. इससे लोगों को घर बैठे अपने मामले में सुनवाई के लिए मिलने वाली तारीख की जानकारी भी मिल जाएगी.
पढ़ें- मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के बढ़े 'कदम', युवाओं की क्षमता परखने में जुटे अधिकारी
ई-तहसील से कलेक्ट्रेट और तहसील में कर्मचारियों के काम करने का तरीका भी स्मार्ट हो जाएगा. इससे विभागीय कर्मचारियों में काम पर फोकस बढ़ेगा. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि कलेक्ट्रेट को 24 जून से ही ई-कलेक्ट्रेट के तरीकों से काम करना होगा.
पढ़ें- डीजल महंगा होने से महंगी हुई सब्जियां, 25 से 200 फीसदी तक बढ़े दाम
कलेक्ट्रेट की फाइलें ज्यादातर डिजिटल मोड पर हैं. इसी क्रम में अब तहसीलों को भी बदला जा रहा है. इससे तहसील में ऑनलाइन कार्रवाई सुनिश्चित की जा सकेगी. ई-तहसील होने से लोगों को सहूलियत होगी. साथ ही काम में पारदर्शिता आएगी.
पढ़ें- GOOD NEWS: रुद्रप्रयाग ने कोरोना से जीती जंग, उत्तराखंड का पहला कोरोना मुक्त जिला बना
जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील में जो फाइलें बनती हैं, वह डाक के द्वारा कलेक्ट्रेट में आती हैं. मगर ई-तहसील होने के बाद ऑनलाइन जब कोई कर्मचारी फाइल भेजेगा तो वह तत्काल हमे मिल पाएगी. जिससे काम में तेजी आएगी.