ETV Bharat / state

उत्तराखंड में रात 11 बजे से पहले मनाना होगा नए साल का जश्न, ये है कारण

author img

By

Published : Dec 29, 2021, 2:41 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 3:25 PM IST

उत्तराखंड में इस बार नए साल का जश्न रात 11 बजे से पहले ही मनाना होगा. दरअसल कोविड के बढ़ते मामलों के कारण उत्तराखंड सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाया है. उत्तराखंड में नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक है. आमतौर पर नए साल का जश्न रात 12 बजे अपने शबाब पर होता है.

Omicron
Omicron

देहरादून: हर साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने देशभर से सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं. क्रिसमस तो बीत गया लेकिन नए साल के जश्न पर भी समय की पाबंदी रहेगी. इस बार उत्तराखंड में ओमीक्रोन की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है. ओमीक्रोन को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर होटलों, बार या सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का स्वागत 1 घंटे पहले ही खत्म करना होगा. नए साल पर सभी को हर हाल में रात 10 बजे तक सारे जश्न खत्म करने होंगे. इसके बाद पुलिस की सख्ती शुरू हो जाएगी.

उत्तराखंड में लगा है नाइट कर्फ्यू: रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू भी लागू हो चुका है. साथ ही हुड़दंग मचाने के लिए बाइकर्स को मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. मसूरी में जिन पर्यटकों के होटल बुक हैं सिर्फ उन्हीं को मसूरी में जाने की अनुमति मिलेगी. ऐसा नहीं होने पर पर्यटकों को वापस लौटाया जाएगा. सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है. इसके अलावा पुलिस की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी.

बिना बुकिंग वालों को लौटना पड़ेगा: नए साल पर बिना होटल बुकिंग के मसूरी जाने वाले पर्यटकों को मसूरी चेकिंग प्वाइंट्स से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है. नए साल का सेलिब्रेशन मसूरी में करने के लिए पर्यटकों को होटल की बुकिंग दिखानी होगी. इसके बाद ही मसूरी में एंट्री मिलेगी. ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मसूरी में भीड़ ना लगे इसके लिए राजधानी पुलिस सख्ती के साथ बैरियर्स पर चेकिंग करेगी. देहरादून पुलिस ने मसूरी जाने वाले टूरिस्ट की चेकिंग के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं. वाहनों की चेकिंग के लिए चेकिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे. साथ ही मसूरी में जाम न लगे इसके लिए भी खास प्लान तैयार किया जाएगा.

बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं मसूरी: बता दें कि, हर बार नए साल पर हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी की वादियों का लुत्फ लेने जाते हैं. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि केवल होटल में बुकिंग करने वाले पर्यटकों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ें: क्रिसमस और नए साल को लेकर पुलिस का ये है प्लान, मसूरी में होटलों की बुकिंग लगभग फुल

पुलिस की अपील- घर पर मनाएं नया साल: देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि हमारी लोगों से अपील है कि नए साल के कार्यक्रम अपने घर पर ही रह कर करें. कोई भी प्राइवेट पार्टी न करे. ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं और कोविड सर्दियों में अधिक फैलता है. जो होटल संचालक हैं उनको भी निर्देश दिए गए हैं कि रात 10 बजे के बाद कोई भी पार्टी नहीं की जाएगी. साथ ही जो भी पर्यटक आ रहे हैं उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना होटल में कमरा न दें. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू भी शुरू कर दिया गया. साथ ही बताया कि नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों में लोगों की सीमित संख्या रहेगी. कार्यक्रम होने वाली जगह के तहत ही लोगों की संख्या निर्धारित की जाएगी.

प्राइवेट पार्टियों पर भी सख्ती: जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि हमारा फोकस यह है कि किसी भी तरह की कोई प्राइवेट पार्टी न हो. अगर पार्टी होती है तो जगह के हिसाब से लोग इकट्ठे हो सकते हैं. मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. शहर में होने वाली सभी पार्टियों पर पुलिस की नजर रहने वाली है. साथ ही राजधानी के 10 बॉर्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. अगर कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

देहरादून: हर साल क्रिसमस और नए साल का जश्न मनाने देशभर से सैलानी उत्तराखंड पहुंचते हैं. क्रिसमस तो बीत गया लेकिन नए साल के जश्न पर भी समय की पाबंदी रहेगी. इस बार उत्तराखंड में ओमीक्रोन की दस्तक के बाद से ही उत्तराखंड सरकार अलर्ट मोड पर है. ओमीक्रोन को देखते हुए नए साल की पूर्व संध्या पर होटलों, बार या सार्वजनिक स्थानों पर नए साल का स्वागत 1 घंटे पहले ही खत्म करना होगा. नए साल पर सभी को हर हाल में रात 10 बजे तक सारे जश्न खत्म करने होंगे. इसके बाद पुलिस की सख्ती शुरू हो जाएगी.

उत्तराखंड में लगा है नाइट कर्फ्यू: रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू भी लागू हो चुका है. साथ ही हुड़दंग मचाने के लिए बाइकर्स को मसूरी की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. मसूरी में जिन पर्यटकों के होटल बुक हैं सिर्फ उन्हीं को मसूरी में जाने की अनुमति मिलेगी. ऐसा नहीं होने पर पर्यटकों को वापस लौटाया जाएगा. सभी को कोविड गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है. इसके अलावा पुलिस की हुड़दंगियों पर पैनी नजर रहेगी.

बिना बुकिंग वालों को लौटना पड़ेगा: नए साल पर बिना होटल बुकिंग के मसूरी जाने वाले पर्यटकों को मसूरी चेकिंग प्वाइंट्स से बैरंग वापस लौटना पड़ सकता है. नए साल का सेलिब्रेशन मसूरी में करने के लिए पर्यटकों को होटल की बुकिंग दिखानी होगी. इसके बाद ही मसूरी में एंट्री मिलेगी. ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे को देखते हुए मसूरी में भीड़ ना लगे इसके लिए राजधानी पुलिस सख्ती के साथ बैरियर्स पर चेकिंग करेगी. देहरादून पुलिस ने मसूरी जाने वाले टूरिस्ट की चेकिंग के लिए सभी इंतजाम कर लिए हैं. वाहनों की चेकिंग के लिए चेकिंग प्वाइंट्स बनाए जाएंगे. साथ ही मसूरी में जाम न लगे इसके लिए भी खास प्लान तैयार किया जाएगा.

बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं मसूरी: बता दें कि, हर बार नए साल पर हजारों की संख्या में पर्यटक मसूरी की वादियों का लुत्फ लेने जाते हैं. देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी का कहना है कि केवल होटल में बुकिंग करने वाले पर्यटकों को ही जाने की अनुमति दी जाएगी.

पढ़ें: क्रिसमस और नए साल को लेकर पुलिस का ये है प्लान, मसूरी में होटलों की बुकिंग लगभग फुल

पुलिस की अपील- घर पर मनाएं नया साल: देहरादून एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि हमारी लोगों से अपील है कि नए साल के कार्यक्रम अपने घर पर ही रह कर करें. कोई भी प्राइवेट पार्टी न करे. ओमीक्रोन के मामले सामने आए हैं और कोविड सर्दियों में अधिक फैलता है. जो होटल संचालक हैं उनको भी निर्देश दिए गए हैं कि रात 10 बजे के बाद कोई भी पार्टी नहीं की जाएगी. साथ ही जो भी पर्यटक आ रहे हैं उनकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट के बिना होटल में कमरा न दें. रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कोविड कर्फ्यू भी शुरू कर दिया गया. साथ ही बताया कि नए साल पर होने वाले कार्यक्रमों में लोगों की सीमित संख्या रहेगी. कार्यक्रम होने वाली जगह के तहत ही लोगों की संख्या निर्धारित की जाएगी.

प्राइवेट पार्टियों पर भी सख्ती: जन्मेजय खंडूरी ने कहा कि हमारा फोकस यह है कि किसी भी तरह की कोई प्राइवेट पार्टी न हो. अगर पार्टी होती है तो जगह के हिसाब से लोग इकट्ठे हो सकते हैं. मास्क के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. शहर में होने वाली सभी पार्टियों पर पुलिस की नजर रहने वाली है. साथ ही राजधानी के 10 बॉर्डर पर बैरियर लगाकर चेकिंग की जा रही है. अगर कोई गाइडलाइन का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Dec 29, 2021, 3:25 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.