देहरादून: सोमवार देर रात एक 38 वर्षीय महिला के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. पूरी घटना थाना प्रेम नगर क्षेत्र के अंतर्गत मोहनपुर की है, जहां देर रात शकुंतला देवी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही पुलिस एफएसएल टीम के साथ पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस द्वारा महिला के आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. वहीं जानकारी के अनुसार महिला कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. एफएसएल की टीम द्वारा की गई जांच पड़ताल में किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है.
यह भी पढ़ें: पत्नी से परेशान युवक ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम
थाना प्रेमनगर प्रभारी नरेंद्र सिंह गहलावत ने बताया कि मृतिका का पति फौज में नौकरी करता है. मृतिका पिछले कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी. पुलिस महिला की आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है.