विकासनगर: सरकार जनता के लिए योजनाएं तो कई बनाती है, परंतु असल चुनौती योजनाओं को बनाना नहीं बल्कि इन योजनाओं को धरातल पर लागू करना है. कुछ ऐसा ही हाल हुआ है सरकार द्वारा बनाई गई जनकल्याणकारी योजना 'खुशियों की सवारी' का. टेंडर प्रक्रिया ना होने के कारण यह योजना पिछले कई महीनों से ठप पड़ी हुई है.
यह भी पढ़ें-13 साल की आस्था ने शुरू की पर्यावरण संरक्षण मुहिम, फ्री में दुकानदारों को बांट रही कागज के थैले
बता दें कि जच्चा बच्चा के लिए सरकार ने जनकल्याणकारी योजना 'खुशियों की सवारी' बनाई थी. इस योजना के तहत सरकार ने स्वास्थ्य केंद्रों से जच्चा बच्चा छोड़ने के लिए निशुल्क साधन मुहैया कराया था. सरकारी अस्पतालों में होने वाली डिलीवरी में जच्चा व बच्चा को निशुल्क घर तक छोड़ने के लिए यह योजना उत्तराखंड सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना थी.
यह भी पढ़ें-साहिया में कछुआ गति से चल रहा पुल निर्माण, ग्रामीणों में रोष
हैरानी की बात यह है कि कई महीने पहले ही इस सेवा संचालन का टेंडर खत्म हो चुका है. वहीं, लगभग 95 खुशियों की सवारी की एंबुलेंस आज भी धूल फांक रही है . यह योजना जच्चा व बच्चा को घर तक निशुल्क छोड़ने के लिए पर्वतीय आंचलो में खूब सराही जा रही था. पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अस्पताल से जच्चा बच्चा को ले जाने में इन दिनों प्राइवेट वाहनों का उपयोग करना मजबूरी बन गई है.
यह भी पढ़ें-विकासनगर: कम बारिश से पैदावार में आई कमी, किसानों की पेशानी पर पड़े बल
मामले में पूर्व प्रधान सुभाष भाटी ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा संचालित यह योजना वर्तमान सरकार के शासनकाल में ठप पड़ी हुई है. उन्होंने कहा कि सरकार को इस सेवा का संचालन शुरू कर देना चाहिए. वहीं, डीजी हेल्थ, अमिता उप्रेती ने भरोसा दिलाया कि टेंडर प्रक्रिया प्रोसेसिंग में है, शीघ्र ही इस सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा.