ETV Bharat / state

देहरादून में शराब पीकर अस्पताल पहुंचा डॉक्टर, नशेड़ी का स्वास्थ्य सचिव ने उतारा 'नशा'

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 6:54 PM IST

देहरादून के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के एक डॉक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें डॉक्टर नशे में धुत नजर आ रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए चिकित्सक की सेवाएं प्रथम दृष्टता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है.

Dehradun Drunk doctor
नशेड़ी डॉक्टर

देहरादूनः जिस डॉक्टर से भगवान का दर्जा दिया जाता है, जब वही डॉक्टर नशे में धुत होकर अस्पताल में बैठने लगे तो फिर मरीजों की शामत आना लाजमी है. ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के डॉक्टर डीसी सेमवाल नशे में धुत होकर अस्पताल में ड्यूटी करते नजर आए. जिनका तीमारदार ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो में तीमारदार मरीज को डिस्चार्ज करने की बात कह रहे हैं.

उधर, वीडियो वायरल (Dehradun Drunken Doctor Video Viral) होने के बाद प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए चिकित्सक की सेवाएं प्रथम दृष्टता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि सीएचसी रायपुर में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सेमवाल ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में थे, जिसका पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऐसे में एक चिकित्सक के द्वारा अपनी ड्यूटी के समय नशे की हालत में मरीजों को देखना अपने कर्तव्यों का उल्लंघन है. जिसको देखते हुए उनकी सेवाएं समाप्त की जाती है.

शराब पीकर अस्पताल पहुंचा डॉक्टर.

ये भी पढ़ेंः पुराने हॉस्पिटल की ऐतिहासिक बिल्डिंग बनी जानवरों का तबेला, अहाते में शराबी छलका रहे जाम

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई तरीके के विवाद इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बने और किरकिरी भी कराई, लेकिन सवाल अभी वही है कि स्वास्थ्य के आला अधिकारी क्यों कठोर कार्रवाई नहीं करते हैं, जिससे स्वास्थ्य की छवि बेहतर हो सके.

देहरादूनः जिस डॉक्टर से भगवान का दर्जा दिया जाता है, जब वही डॉक्टर नशे में धुत होकर अस्पताल में बैठने लगे तो फिर मरीजों की शामत आना लाजमी है. ऐसा ही एक मामला राजधानी देहरादून के रायपुर क्षेत्र में देखने को मिला. जहां पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर के डॉक्टर डीसी सेमवाल नशे में धुत होकर अस्पताल में ड्यूटी करते नजर आए. जिनका तीमारदार ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया है. वीडियो में तीमारदार मरीज को डिस्चार्ज करने की बात कह रहे हैं.

उधर, वीडियो वायरल (Dehradun Drunken Doctor Video Viral) होने के बाद प्रभारी सचिव स्वास्थ्य ने तत्काल इस मामले का संज्ञान लेते हुए चिकित्सक की सेवाएं प्रथम दृष्टता तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि सीएचसी रायपुर में तैनात चिकित्सा अधिकारी डॉ दिनेश चंद्र सेमवाल ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में थे, जिसका पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. ऐसे में एक चिकित्सक के द्वारा अपनी ड्यूटी के समय नशे की हालत में मरीजों को देखना अपने कर्तव्यों का उल्लंघन है. जिसको देखते हुए उनकी सेवाएं समाप्त की जाती है.

शराब पीकर अस्पताल पहुंचा डॉक्टर.

ये भी पढ़ेंः पुराने हॉस्पिटल की ऐतिहासिक बिल्डिंग बनी जानवरों का तबेला, अहाते में शराबी छलका रहे जाम

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायपुर में यह कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी कई तरीके के विवाद इस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़े रहे हैं, जो स्वास्थ्य विभाग के लिए चिंता का सबब बने और किरकिरी भी कराई, लेकिन सवाल अभी वही है कि स्वास्थ्य के आला अधिकारी क्यों कठोर कार्रवाई नहीं करते हैं, जिससे स्वास्थ्य की छवि बेहतर हो सके.

Last Updated : Oct 31, 2022, 6:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.