विकासनगर: पुलिस की लगातार कार्रवाई के बाद ही उत्तराखंड में अवैध नशे के काले कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है. ताजा मामला देहरादून जिले के सहसपुर थाना क्षेत्र का है. यहां पुलिस ने चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 165 ग्राम चरस बरामद हुई है.
सहसपुर थाना प्रभारी ने अवैध नशे की रोकथाम के लिए एक टीम गठित की थी. टीम इलाके में नशा तस्करों पर नजर रख रही है. शुक्रवार को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर सभावाला में जंगलाई चौकी रोड के पास खाली प्लाट से एक नशा तस्कर को चरस के साथ गिरफ्तार किया.
पढ़ें- ऋषिकेश पुलिस के हत्थे चढ़े झारखंड के दो ठग, ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस को आरोपी से पास से 165 ग्राम चरस बरामद हुई. आरोपी का नाम अजय है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ सहसपुर में धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट तहत मुकदमा दर्ज किया है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी की जा रही है.