देहरादून/विकासनगर: देहरादून जिले में इन दिनों पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रखा है. इसी के तहत शनिवार को कालसी थाना क्षेत्र में पुलिस ने जहां दो चरस तस्करों को गिरफ्तार किया है तो वहीं देहरादून नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नेपाली फार्म तिराहे के पास हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.
कालसी में 1.430 किलो ग्राम चरस पकड़ी
कालसी थाना पुलिस ने यमुना पुल के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 1.430 किलो ग्राम चरस बरामद हुई है. जिसकी अतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है. दोनों आरोपी हिमाचल के रास्ते उत्तराखंड में चरस लाते थे और उन्हें विकासनगर व कालसी में ऊंचे दामों पर बेचते थे. आरोपी का नाम मनोज निवासी थाना कुबुई जिला शिमला और अभिषेक निवासी तहसील चकराता जनपद देहरादून है.
पढ़ें- बैंक में काम करने वाले शख्स ने ATM से की लाखों की चोरी, जुए की लत ने बनाया चोर
180 ग्राम हेरोइन बरामद
देहरादून नारकोटिक्स विभाग की टीम ने नेपाली फार्म तिराहे से 180 ग्राम हेरोइन के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. देहरादून नारकोटिक्स विभाग की टीम ने बताया कि उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति यूपी के बरेली से देहरादून में हेरोइन की तस्करी करता है. मुखबिर से सूचना पर ही नारकोटिक्स विभाग की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम चरण सिंह निवासी बरेली है.