देहरादून: नशे की आदी एक युवती को जब ड्रग्स नहीं मिली तो उसने फांसी का फंदा लगा लिया. परिजन उसे आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर भी गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. युवती जमानत पर जेल से बाहर आई हुई थी.
मामला राजधानी देहरादून के बसंत विहार थाना क्षेत्र के मोतीपुर अम्बिवाला का है. जानकारी के मुताबिक 24 साल की शिवानी नशे की आदी थी. वो स्मैक का नशा किया करती थी. इससे भी शिवानी को पहले पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने स्मैक के साथ पकड़ा था. इस मामले में उसे जेल भी जाना पड़ा था. फिलहाल वो जमानत पर बाहर आई हुई थी.
पढ़ें- रुद्रपुर में आम के बाग में कार के अंदर चल रहा था सेक्स रैकेट, एक रात की कीमत 10 हजार
परिजनों ने पुलिस को बताया कि शिवानी रविवार रात को स्कूटी लेकर घर से बाहर जाने की जिद कर रही थी, लेकिन परिजनों से उसे बाहर नहीं जाने दिया. इसके बाद वो गुस्सा होकर कमरे में चली गई और सो गई. सोमवार सुबह को जब शिवानी काफी देर बाद भी नहीं उठी तो परिजनों उसे देखने गए तो कमरे का दरवाजा बंद था. उन्होंने खिड़की से झांक कर देखा तो शिवानी फंदे से लटकी हुई थी.
परिजन कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर पहुंचे और चुन्नी को काटकर शिवानी को नीचे उतारा गया. इसके बाद वे उसे डॉक्टर से पास भी लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक शिवानी के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है.