ऋषिकेश: ऋषिकेश में ड्रोन के द्वारा नो पार्किंग में खड़े वाहनों के चालान किए गए. ऋषिकेश ट्रैफिक पुलिस ने पहले दिन 25 वाहनों के ऑनलाइन चालान काट उनके चालकों के घर भेज दिए हैं. ट्रैफिक इंचार्ज का दावा है कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे नो पार्किंग में वाहन खड़े होने में कमी आएगी और लोगों को सुचारू रूप से ट्रैफिक चलता हुआ दिखाई देगा.
ऋषिकेश में ड्रोन से कटे चालान: राजधानी देहरादून की तर्ज पर बुधवार को ऋषिकेश में ट्रैफिक पुलिस की टेक्निकल टीम ने ड्रोन उड़ाया. शहर के चप्पे चप्पे पर तीसरी आंख से नजर घुमाई. जगह-जगह नो पार्किंग में वाहन खड़े दिखाई देने पर ड्रोन ने सभी की तस्वीरें कैमरे में कैद की और ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान के पास पहुंचा दी. कुछ ही देर में अनवर खान ने ऑनलाइन चालान काट मैसेज संबंधित वाहन के मालिक के मोबाइल पर पहुंचा दिया. चालान भी घर पर भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी.
पहले दिन ड्रोन ने काटे 25 वाहनों के चालान: ट्रैफिक इंचार्ज अनवर खान ने बताया कि पहले दिन कुछ घंटे की कार्रवाई में ही 25 वाहन नो पार्किंग में खड़े हुए देखे गए. जिनके खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है. जिन वाहनों के चालान ऑनलाइन कटे हैं, उनको अपने चालान भी ऑनलाइन ही भुगतान करने पड़ेंगे. उन्होंने बताया कि ट्रैफिक पुलिस की यह कार्रवाई अब लगातार जारी रहेगी, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर बन सके.
ये भी पढ़ें: देहरादून में ड्रोन से चालान की कार्रवाई शुरू, पहले हफ्ते में 70 से अधिक वाहनों पर लगाया जुर्माना
ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने की कवायद: दरअसल देखा गया है कि कुछ लोग लापरवाही करते हुए सड़क पर ही बेतरतीब ढंग से वाहन पार्क कर चले जाते हैं. इसकी वजह से सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है. ऐसे में अगर लगातार इसी तरह की कार्रवाई होती रही, तो कहीं न कहीं लोग भी अपने वाहनों को पार्किंग जोन में या फिर सड़क से हटाकर पार्क करेंगे.
ये भी पढ़ें: ड्रोन दिलाएगा ऋषिकेश को जाम से छुटकारा, ऑनलाइन होगी चालानी कार्रवाई