ऋषिकेशः अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स ऋषिकेश स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. इससे पहले एम्स ऋषिकेश ने ड्रोन के जरिए दवा भेजी थी, जिसका प्रयोग पूरी तरह से सफल रहा था. अब कोटद्वार के लिए ड्रोन से ब्लड और ब्लड कंपोनेंट भेजा गया है. एम्स की कार्यकारी निदेशक प्रोफेसर मीनू सिंह ने दोपहर 12:45 बजे ड्रोन को एम्स परिसर से कोटद्वार के लिए रवाना किया. ड्रोन में दो किलो वजन का ब्लड कंपोनेंट भेजा गया है.
दरअसल, एम्स ऋषिकेश से कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए ब्लड प्रोडक्ट ड्रोन के माध्यम से भेजने का ट्रायल किया गया. यदि यह ट्रायल सफल रहा तो कोटद्वार बेस अस्पताल में भर्ती मरीजों की जान बचाने में मददगार साबित हो सकता है. क्योंकि, एम्स ड्रोन के माध्यम से ब्लड प्रोडक्ट कम समय में भेज सकेगा. इतना ही नहीं जरूरत पड़ने पर ड्रोन से ही ब्लड सैंपल कोटद्वार से एम्स ऋषिकेश आसानी से लाया जा सकेगा.
ये भी पढ़ेंः ड्रोन से पहुंची दुर्गम इलाके में दवा, ऋषिकेश एम्स ने 44KM दूर टिहरी के मरीज को दी डिलीवरी
एम्स ऋषिकेश की कार्यकारी निदेशक मीनू सिंह ने बताया कि पहाड़ के दुर्गम क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से दवाइयां भेजने का पहले सफल ट्रायल हो चुका है. अब कोटद्वार बेस अस्पताल के लिए भी यह ट्रायल किया गया है. उम्मीद है कि यह ट्रायल भी सफल होकर मरीजों के लिए मददगार बनेगा.
ड्रोन से भेजी जा चुकी दवाइयांः गौर हो कि एम्स ऋषिकेश की ओर से टिहरी के बौराड़ी में ड्रोन के जरिए कम समय के भीतर दवा पहुंचाने का प्रयोग किया गया था, जो सफल रहा था. अगले चरण में यमकेश्वर क्षेत्र में ड्रोन से दवा भेजने का काम किया गया. अब ब्लड कंपोनेंट कोटद्वार भेजा गया है.