देहरादून: कोरोना संकट के बीच राजधानी में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत होने वाले कार्यों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़नी शरू कर दी है. वर्तमान में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत राजधानी में पेयजल संवर्धन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें एबीडी क्षेत्र में पाइपलाइन बिछाने के साथ ही वाटर मीटरिंग का कार्य होना प्रस्तावित है.
गौरतलब है कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एडीबी क्षेत्र में पेयजल संवर्धन का 32.5 करोड़ रुपये की लागत से कार्य किया जा रहा है. हालांकि, योजना के तहत इस कार्य को दिसंबर 2020 तक पूरा हो जाना चाहिए था, लेकिन लॉकडाउन के चलते कार्य पर ब्रेक लग जाने की वजह से अब उम्मीद की जा रही है कि एडीबी क्षेत्र में पेयजल संवर्धन का यह पूरा कार्य फरवरी 2021 तक पूरा कर लिया जाएगा.
पढ़ें- उत्तराखंडः एक जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा
बहरहाल, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत एडीबी क्षेत्र में चल रहे पेयजल संवर्धन के कार्य में तेजी तो जरूर देखने को मिल रही है, लेकिन मॉनसून दस्तक दे चुका है. ऐसे में बरसात स्मार्ट सिटी लिमिटेड के लिए एक बड़ी चुनौती है. अब देखना दिलचस्प होगा कि इन चुनौतियों से पार पाते हुए आखिर पेयजल संवर्धन का कार्य कब तक पूरा किया जाता है.