देहरादूनः अमृत योजना के तहत देहरादून शहर के 19 अलग-अलग जोन में तकरीबन 30 से 40 वर्ष पुरानी हो चुकी पेयजल लाइनों को रिप्लेस किया गया है. अभी तक 380 किलोमीटर में से 320 किलोमीटर की लाइन बदली जा चुकी है. जल्द ही बाकी बचा काम भी पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद अगले साल की गर्मियों में शहर में पेयजल आपूर्ति बेहतर हो पाएगी.
राजधानी देहरादून में समय के साथ-साथ पुरानी होती बिजली-पानी की व्यवस्थाओं को नियमित रूप से नवीनीकरण किया जा रहा है. अमृत योजना के तहत देहरादून के पुराने 60 वार्ड के 19 जोन में 380 किलोमीटर की पेयजल लाइनों को रिप्लेस किया जाना है, जो अब अपने आखिरी चरण में है. अब तक 320 किलोमीटर लाइनें बदली जा चुकी हैं. बाकी काम एक-दो महीनों में पूरा हो जाएगा.
पढ़ेंः हंसी ने सबको दिया सहारा, जानिए खुद कैसे हो गई बेसहारा, भाई ने बताई वजह
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता संदीप कश्यप ने बताया कि देहरादून शहर के कई इलाकों में आज भी 30 से 40 वर्ष पुरानी पेयजल लाइनों से जलापूर्ति की जा रही है. जिन्हें रिप्लेस किया जाना जरूरी था. इन लाइनों पर पेयजल आपूर्ति में कई सारी परेशानियां सामने आ रही थी, जिनमें प्रेशर का न होना एक बड़ी समस्या थी. लेकिन अमृत योजना के तहत 380 किलोमीटर की पाइप लाइनों को रिप्लेस किया जा रहा है, जिसके बाद देहरादून शहर के लोगों को जलापूर्ति में पहले से ज्यादा सुविधा होगी.