ETV Bharat / state

यूसीसी के लिए गठित कमेटी लोगों से ले रही सुझाव, 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार होने की उम्मीद - यूसीसी के लिए गठित कमेटी लोगों से ले रही सुझाव

देहरादून में बुधवार को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए यूसीसी ने आयोगों और लोगों से सुझाव लिए हैं. साथ ही 25 मई को राजनीतिक दलों से भी कमेटी सुझाव लेगी. वहीं, 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार होने की उम्मीद जताई जा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 24, 2023, 4:17 PM IST

30 जून तक यूसीसी ड्राफ्ट तैयार होने की उम्मीद

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किए जाने के लिए गठित कमेटी युद्ध स्तर पर काम कर रही है. यूसीसी के लिए गठित कमेटी के सदस्यों की टीम देहरादून पहुंचकर लोगों से सुझाव ले रही है. इसी कड़ी में बुधवार को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए यूसीसी ने आयोगों से सुझाव लेने के बाद आम जनता के सुझाव लेने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया.

Uniform Civil Code in Uttarakhand
यूसीसी के लिए गठित कमेटी लोगों से ले रही सुझाव

30 जून तक ड्राफ्ट तैयार करने की उम्मीद: मुख्य रूप से यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी तमाम वर्ग के लोगों से सुझाव ले रही है, ताकि यूसीसी के लिए बेहतर ड्राफ्ट तैयार किया जा सके. इसी क्रम में 25 मई को कमेटी का राजनीतिक दलों से सुझाव लेने का कार्यक्रम रखा गया है. ड्राफ्ट तैयार करने के लिए सरकार ने गठित कमेटी को 31 मई तक का समय दिया था. जिसके बाद इस समय को एक महीने के लिया बढ़ा दिया गया था. ऐसे में अब 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है, ताकि कमेटी 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार कर शासन को सौंपे.

draft of UCC will prepared by the committee formed
यूसीसी पर काम कर रही है कमेटी

यूसीसी का निर्णय आने वाले समय में बनेगा मॉडल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी राज्य सरकार का संकल्प है. यही वजह कि सरकार के गठन के साथ ही यूसीसी के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया था और कमेटी गठित की गई. लिहाजा एक साल के भीतर कमेटी ने लगभग काम पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि यूसीसी का जो निर्णय है, वह आने वाले समय में सभी के लिए मॉडल बनेगा, क्योंकि इसकी शुरुआत उत्तराखंड ने की है. ऐसे में अपेक्षा है कि अन्य राज्य भी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे. वहीं, कमेटी ने कहा कि 30 जून तक ड्राफ्ट को तैयार कर शासन को सौंप देंगे.

पहली कैबिनेट बैठक में कमेटी गठन पर लगी थी मुहर: बता दें कि सीएम धामी ने सरकार के गठन के बाद हुई पहली कैबिनेट में यूसीसी के लिए कमेटी गठन पर मुहर लगाई थी. जिसके बाद कॉमन सिविल कोड को लेकर सीएम धामी ने कहा था कि यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. कॉमन सिविल कोड को लेकर गठित कमेटी दो दिनों तक सुझाव लेगी. इसी क्रम में आज कमेटी आयोगों और लोगों से सुझाव ले रही है. इसके बाद कमेटी, गुरुवार को राजनैतिक दलों से भी सुझाव लेगी. फाइनल ड्राफ्ट तैयार होने के बाद शासन को कमेटी रिपोर्ट सौंपेगी. बीते दिन सीएम ने कमेटी का एक महीने का कार्यकाल बढ़ाया था.
ये भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से कांग्रेस समेत 19 दलों ने बनाई दूरी

30 जून तक यूसीसी ड्राफ्ट तैयार होने की उम्मीद

देहरादून: उत्तराखंड में यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू किए जाने के लिए गठित कमेटी युद्ध स्तर पर काम कर रही है. यूसीसी के लिए गठित कमेटी के सदस्यों की टीम देहरादून पहुंचकर लोगों से सुझाव ले रही है. इसी कड़ी में बुधवार को ड्राफ्ट तैयार करने के लिए यूसीसी ने आयोगों से सुझाव लेने के बाद आम जनता के सुझाव लेने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया.

Uniform Civil Code in Uttarakhand
यूसीसी के लिए गठित कमेटी लोगों से ले रही सुझाव

30 जून तक ड्राफ्ट तैयार करने की उम्मीद: मुख्य रूप से यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने के लिए गठित कमेटी तमाम वर्ग के लोगों से सुझाव ले रही है, ताकि यूसीसी के लिए बेहतर ड्राफ्ट तैयार किया जा सके. इसी क्रम में 25 मई को कमेटी का राजनीतिक दलों से सुझाव लेने का कार्यक्रम रखा गया है. ड्राफ्ट तैयार करने के लिए सरकार ने गठित कमेटी को 31 मई तक का समय दिया था. जिसके बाद इस समय को एक महीने के लिया बढ़ा दिया गया था. ऐसे में अब 30 जून तक का समय निर्धारित किया गया है, ताकि कमेटी 30 जून तक ड्राफ्ट तैयार कर शासन को सौंपे.

draft of UCC will prepared by the committee formed
यूसीसी पर काम कर रही है कमेटी

यूसीसी का निर्णय आने वाले समय में बनेगा मॉडल: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यूसीसी राज्य सरकार का संकल्प है. यही वजह कि सरकार के गठन के साथ ही यूसीसी के लिए कमेटी गठित करने का निर्णय लिया गया था और कमेटी गठित की गई. लिहाजा एक साल के भीतर कमेटी ने लगभग काम पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि यूसीसी का जो निर्णय है, वह आने वाले समय में सभी के लिए मॉडल बनेगा, क्योंकि इसकी शुरुआत उत्तराखंड ने की है. ऐसे में अपेक्षा है कि अन्य राज्य भी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे. वहीं, कमेटी ने कहा कि 30 जून तक ड्राफ्ट को तैयार कर शासन को सौंप देंगे.

पहली कैबिनेट बैठक में कमेटी गठन पर लगी थी मुहर: बता दें कि सीएम धामी ने सरकार के गठन के बाद हुई पहली कैबिनेट में यूसीसी के लिए कमेटी गठन पर मुहर लगाई थी. जिसके बाद कॉमन सिविल कोड को लेकर सीएम धामी ने कहा था कि यूसीसी का ड्राफ्ट तैयार करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है. कॉमन सिविल कोड को लेकर गठित कमेटी दो दिनों तक सुझाव लेगी. इसी क्रम में आज कमेटी आयोगों और लोगों से सुझाव ले रही है. इसके बाद कमेटी, गुरुवार को राजनैतिक दलों से भी सुझाव लेगी. फाइनल ड्राफ्ट तैयार होने के बाद शासन को कमेटी रिपोर्ट सौंपेगी. बीते दिन सीएम ने कमेटी का एक महीने का कार्यकाल बढ़ाया था.
ये भी पढ़ें: New Parliament Building: नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम से कांग्रेस समेत 19 दलों ने बनाई दूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.