ETV Bharat / state

देश के सबसे महंगे स्कूलों में शामिल दून स्कूल कंटेनमेंट जोन घोषित, नैनीताल DM भी आइसोलेट - उत्तराखंड कोरोना अपेडट न्यूज

राजधानी दून उत्तराखंड में कोरोना का नया हॉट स्पॉट बनती जा रही है. बुधवार को भी जिले में 796 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं. यही कारण है कि जिले में 36 कंटेनमेंट जोन घोषित किए गये हैं.

dehradun
कोरोना
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Apr 14, 2021, 7:18 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं. देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को जिला प्रशासन में दून स्कूल को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. दून स्कूल में एक हफ्ते के अंदर 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें स्कूल का स्टाफ और छात्र शामिल हैं. जिसके बाद ही जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

देहरादून जिले में 36 कंटेनमेंट जोन

कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी घातक साबित हो रही है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस-प्रशासन ने पहले की तरह सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. देहरादून जिले की बात करें तो यहां 36 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. मंगलवार को भी चार कंटेनमेंट जोन बनाये थे. वहीं, तीन कंटेनमेंट जोन समाप्त भी किये गए हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मंगलवार से इन क्षेत्रों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा दिए गये आदेश का उल्लंघन करने पर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दून स्कूल में कोरोना की एंट्री

दून स्कूल में संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले दून स्कूल में 13 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे, अब ये आंकड़ा 52 पहुंच गया है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने एहतियात बरतते हुए स्कूल के हॉस्टल के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी जुकाम बुखार के लक्षण महसूस होते हैं तो वो 0135-2724504, 2626066, 2726066 और मोबाइल नंबर 7534826066 पर संपर्क कर सकते हैं.

पिथौरागढ़ में कोरोना का असर

पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट तहसील के 'आ' गांव को मिनी कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बीते रोज इस गांव में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी ग्रामीणों के सैम्पल ले रहा है. वहीं ओझा गांव में भी एक हफ्ते के अंदर 25 लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82 पहुंच गया है.

नैनीताल जिलाधिकारी हुए आइसोलेट

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने होटलों को भी कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं. नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके चलते उनके संपर्क में आए जिलाधिकारी गर्ब्याल समेत कई अधिकारी आइसोलेट हो गए हैं.

भीमताल में 12 अप्रैल को जिला प्लान की बैठक थी. इसमें डीएम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी भंडारी समेत जिले के कई अधिकारी शामिल रहे. इसके बाद सीडीओ को बुखार आया. बुधवार को वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई. डीएम ने खुद को आइसालेट कर लिया.

उपजिलाधिकारी ने किया शहर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मसूरी उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका व शिक्षा विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया और सभी विद्यालयों को शासन-प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन करने को कहा है.

नियम तोड़ रहे 60 लोगों के किए चालान

वहीं, सोमेश्वर पुलिस ने बाजारों में नियम तोड़ने पर 60 लोगों के चालान कर 8500 रुपये जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण भी किया है.

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले राजधानी देहरादून में आ रहे हैं. देहरादून में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बड़ी तेजी से बढ़ रही है. बुधवार को जिला प्रशासन में दून स्कूल को भी कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. दून स्कूल में एक हफ्ते के अंदर 50 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें स्कूल का स्टाफ और छात्र शामिल हैं. जिसके बाद ही जिला प्रशासन ने ये कदम उठाया है.

देहरादून जिले में 36 कंटेनमेंट जोन

कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी घातक साबित हो रही है. यही कारण है कि स्वास्थ्य विभाग के साथ पुलिस-प्रशासन ने पहले की तरह सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं. देहरादून जिले की बात करें तो यहां 36 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं. मंगलवार को भी चार कंटेनमेंट जोन बनाये थे. वहीं, तीन कंटेनमेंट जोन समाप्त भी किये गए हैं. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के पाए जाने के बाद आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मंगलवार से इन क्षेत्रों में पूरी तरह से लॉकडाउन रहेगा. जिला प्रशासन द्वारा दिए गये आदेश का उल्लंघन करने पर क्षेत्र में रहने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

दून स्कूल में कोरोना की एंट्री

दून स्कूल में संक्रमण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. कुछ दिन पहले दून स्कूल में 13 छात्र और शिक्षक कोरोना संक्रमित पाए गए थे, अब ये आंकड़ा 52 पहुंच गया है. जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने एहतियात बरतते हुए स्कूल के हॉस्टल के एक हिस्से को कंटेनमेंट जोन बना दिया है.

हेल्पलाइन नंबर भी जारी

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए देहरादून जिला प्रशासन में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. अगर किसी व्यक्ति को सर्दी खांसी जुकाम बुखार के लक्षण महसूस होते हैं तो वो 0135-2724504, 2626066, 2726066 और मोबाइल नंबर 7534826066 पर संपर्क कर सकते हैं.

पिथौरागढ़ में कोरोना का असर

पिथौरागढ़ जिले की डीडीहाट तहसील के 'आ' गांव को मिनी कंटेंनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है. बीते रोज इस गांव में एक साथ 15 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं. स्वास्थ्य विभाग सभी ग्रामीणों के सैम्पल ले रहा है. वहीं ओझा गांव में भी एक हफ्ते के अंदर 25 लोग कोरोना संक्रमित निकल चुके है. जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 82 पहुंच गया है.

नैनीताल जिलाधिकारी हुए आइसोलेट

कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए नैनीताल जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने होटलों को भी कोविड केयर सेंटर बनाने के निर्देश दिए हैं. नैनीताल के मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. इसके चलते उनके संपर्क में आए जिलाधिकारी गर्ब्याल समेत कई अधिकारी आइसोलेट हो गए हैं.

भीमताल में 12 अप्रैल को जिला प्लान की बैठक थी. इसमें डीएम के अलावा मुख्य विकास अधिकारी भंडारी समेत जिले के कई अधिकारी शामिल रहे. इसके बाद सीडीओ को बुखार आया. बुधवार को वह कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इसकी सूचना मिलते ही प्रशासन में खलबली मच गई. डीएम ने खुद को आइसालेट कर लिया.

उपजिलाधिकारी ने किया शहर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण

कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत मसूरी उपजिलाधिकारी के नेतृत्व में नगर पालिका व शिक्षा विभाग की टीम ने शहर के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया और सभी विद्यालयों को शासन-प्रशासन द्वारा जारी एसओपी का अनुपालन करने को कहा है.

नियम तोड़ रहे 60 लोगों के किए चालान

वहीं, सोमेश्वर पुलिस ने बाजारों में नियम तोड़ने पर 60 लोगों के चालान कर 8500 रुपये जुर्माना वसूला है. इसके साथ ही पुलिस ने जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण भी किया है.

Last Updated : Apr 14, 2021, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.