देहरादून: शहर में ट्रैफिक लाइट में लगने वाले जाम से जल्द छुटकारा मिलेगा. अब शहर की सभी ट्रैफिक ट्रैफिक लाइट्स वाहनों के दबाव के आधार पर ऑन और ऑफ होंगी. दरअसल, दून में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए पुलिस अब रडार के माध्यम से ट्रैफिक लाइट को ऑटोमेटिक करने जा रही है. एसएसपी जन्मेजय खंडूरी द्वारा इसके लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से दून पुलिस की बात हुई है. जिस पर शीघ्र काम होना है. हालांकि, शहर के कुछ जगह ट्रैफिक लाइट्स पर रडार लगे हुए हैं, लेकिन वर्तमान में यह काम नहीं कर रहे हैं.
बता दें कि ट्रैफिक लाइट पर अधिकतर ऐसा होता है कि कई बार रेड लाइट के एक तरफ से ट्रैफिक बहुत ज्यादा है और दूसरी तरफ बिल्कुल खाली पड़ा रहता है. ऐसे में रडार कैप्चर कर लेगा की कहा पर ट्रैफिक का वॉल्यूम कम है और कहा पर अधिक है,उस तरीके से रेड लाइट को कंट्रोल करेगा.
पढ़ें-वार्ड सदस्य ने स्वास्थ्य विभाग की भूमि पर किया कब्जा, DM ने SDM को दिए जांच के आदेश
एसएसपी जन्मेजय खंडूरी ने बताया कि पहले देहरादून शहर में कई जगह ट्रैफिक लाइट काम नहीं कर रही थी, लेकिन अब शहर के सभी ट्रैफिक लाइट काम कर रही हैं. कुछ जगह टेक्निकल समस्या है उन्हें भी सही कर लिया जाएगा. ट्रैफिक लाइट में रडार लगाने के लिए होमवर्क किया जा रहा है, वैसे कई जगह रडार लगाए गये हैं जो ट्रैफिक की मॉनिटरिंग करता है. दूसरी जगह जहां पर रडार नहीं लगे हैं, वहां पर स्मार्ट सिटी को निर्देशित किया गया है. उन्होंने कहा कि धीरे-धीरे व्यवस्था पटरी पर आ जायेगी.