देहरादून: देहरादून रेसकोर्स क्षेत्र में कुछ लोगों ने बिना प्रशासनिक अनुमति के मूर्ति स्थापित करने का प्रयास किया तो पुलिस ने सख्ती दिखाई. जैसे ही पुलिस को इस बात की सूचना लगी, तत्परता के साथ टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया. वहीं एडीएम के मुताबिक ट्रैफिक व्यवस्था व धार्मिक माहौल ना बिगड़े इसको देखते हुए मूर्ति स्थापना को रोका गया है.
एक समुदाय के लोग मूर्ति स्थापना कर चौक का नाम बदलने वाले थे. जबकि जानकारी के मुताबिक मूर्ति स्थापना की आधिकारिक अनुमति आगामी 2 नवंबर 2021 को थी. लेकिन विशेष समाज के लोग जयंती के दिन ही मूर्ति स्थापना की जिद में थे. ऐसे में में कानून व्यवस्था के दृष्टिगत मूर्ति स्थापना की अनुमति ना होने के कारण पुलिस और प्रशासन द्वारा मौके पर पहुंचकर इस कार्यक्रम को रुकवाया गया. उधर पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में समुदाय के लोग अपनी मांग पर अड़े रहे. हालांकि दोपहर से लेकर शाम तक 7 घंटे की मशक्कत के उपरांत पुलिस प्रशासन द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए समुदाय के लोगों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया.
पढ़ें- सुन्दरढूंगा घाटी में ट्रैकिंग के लिए गए चार पर्यटकों की मौत, 20 पर्यटक लापता
समाज से जुड़े स्थानीय जनप्रतिनिधि की मानें तो बीते साल 2020 से ही स्थानीय विधायक और प्रशासन की अनुमति अनुसार इस वर्ष 2 नवंबर 2021 को चौक में मूर्ति स्थापना कर चौक का नाम बदलने की सहमति बनी थी. लेकिन जयंती के दिन अनुमति ना होने के कारण पुलिस प्रशासन ने मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम होने से रुकवा दिया है.
देहरादून एडीएम एसके बनवाल के मुताबिक मूर्ति स्थापना कार्यक्रम की प्रशासनिक अनुमति ना होने के कारण इस आयोजन को रुकवाया गया है. ताकि किसी तरह की कानून व्यवस्था बिगड़ने ना पाए. एडीएम के मुताबिक ट्रैफिक व्यवस्था व धार्मिक माहौल ना बिगड़े इसको देखते हुए मूर्ति स्थापना को रोका गया है.