देहरादून: शनिवार का दिन देहरादून पुलिस के लिए मामलों के खुलासे का दिन रहा. देहरादून पुलिस ने आज थाना कोतवाली नगर,पटेल नगर और सेलाकुई थाना क्षेत्रो में हुए मामलों का खुलासा किया. जिसमें आईपीएल सट्टेबाजी से लेकर, ऑपरेशन सत्य के सफलता को लेकर डीआईजी अरुण मोहन जोशी ने खुलासा किया.वहीं, बीती देर रात एक्सिस बैंक के एटीएम काटने वाले दो आरोपियों को लेकर भी जानकारी दी गई.
पहला मामला: IPL सट्टा मामले में 3 गिरफ्तार
थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अंतर्गत खुडबुड़ा में स्थित अजय जयसवाल के घर पर आईपीएल क्रिकेट मैच में ऑनलाइन सट्टा खिलाने की पिछले दिनों से लगातार शिकायत आ रही थी. इस मामले में एसपी सिटी के नेतृत्व में कल देर रात अजय जयसवाल के घर पर छापा मारा गया. जहां घर के कमरे में चार व्यक्ति बैठे हुए मिले, जो टीवी पर राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगा रहे थे. पुलिस ने मौके पर 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं एक आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहा.
पढ़ें- ग्राम प्रधान संगठन ने की SDM और तहसीलदार की स्थाई नियुक्ति की मांग
पुलिस ने मौके से ही 25 लाख 59 हजार 985 रुपए नकद, टीवी, मोबाइल और रजिस्टर बरामद किया. गिरफ्तार अजय जयसवाल पहले भी सट्टे के आरोप में जेल जा चुका है.
पढ़ें- यौन शोषण केस: बढ़ सकती है विधायक महेश नेगी की मुश्किलें, दिल्ली के होटल से मिले अहम सबूत
दूसरा मामला: ऑपरेशन सत्य में बड़ी सफलता
डीआईजी अरुण मोहन जोशी द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन सत्य के तहत थाना पटेल नगर पुलिस ने कल देर रात चेकिंग के दौरान आईएसबीटी बस अड्डे के अंदर से दो तस्करों विमल और पुष्पेंद्र को गिरफ्तार किया. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत की 50 से 60 लाख की 504 ग्राम स्मैक(मार्फिन) और एक डिजिटल तराजू बरामद किया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध स्मैक बरेली से लाकर देहरादून में स्थानीय पैडलर्स को देने के लिए आये थे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है.
पढ़ें- सत्ता के दबाव में काम कर रही है पुलिस: एसएस कलेर
तीसरा मामला: ATM काटने वाले दो आरोपी गिरफ्तार
सेलाकुई में स्थित एक्सिस बैंक हेड ब्रांच मुंबई द्वारा फोन के माध्यम से पुलिस को सूचना दी गई कि इंडस्ट्रियल एरिया सेलाकुई में स्थित उनके एक्सिस बैंक एटीएम में कुछ व्यक्तियों ने स्प्रे से काट दिया है. साथ ही वहां लगे कैमरों के साथ भी छेड़छाड़ की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहां एटीएम के शटर का ताला टूटा हुआ था, अंदर से कुछ आवाजें आ रही थी. जिसके बाद पुलिस ने एटीएम का शटर उठाकर देखा तो अंदर दो व्यक्ति एटीएम को काटने का प्रयास कर रहे थे. पुलिस ने मौके से अरुण चौधरी और कैलाश पंवार को गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपियों ने बताया गया है कि पहले वह सेलाकुई स्थित फैक्टरी में काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के दौरान फैक्ट्री बंद होने के कारण काम छूट गया, जिसके कारण उनके सामने आर्थिकी का संकट आ गया था.