ETV Bharat / state

दून पुलिस ने मूक-बधिर बालक को सकुशल ढूंढ परिवार से मिलाया - deaf and dumb child lost dehradun news

देहरादून के रोज मियांवाला के रहने वाले किशन सिंह बिष्ट ने हर्रावाला पुलिस चौकी को जानकारी दी कि उनका पुत्र हिमांशु बिष्ट जो मूक-बधिर है, वह 4 दिसंबर से लापता है.

doon police finds deaf and dumb child
दून पुलिस ने मूक बधिर बालक को ढूंढा.
author img

By

Published : Dec 9, 2020, 1:20 PM IST

देहरादून: एक बार फिर खाकी की मानवीय संवेदनाएं देखने को मिली हैं. दून पुलिस ने एक मूक-बधिर बालक को सकुशल ढूंढ कर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया. अपने पुत्र से मिलकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दरअसल बीते रोज मियांवाला के रहने वाले किशन सिंह बिष्ट ने हर्रावाला पुलिस चौकी को जानकारी दी कि उनका पुत्र हिमांशु बिष्ट जो मूक-बधिर है, 4 दिसंबर को गोरखपुर आईआईपी के पास काम करने के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं आया. ऐसे में उसे जगह-जगह तलाश किया गया, लेकिन उसका अता-पता नहीं चल पाया.

यह भी पढे़ं-टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग अधर में, सौंपा ज्ञापन

गुमशुदा हिमांशु बिष्ट के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपना नाम लिखने के अलावा और कुछ नहीं जानता है. किसी को अपने घर का पता या मोबाइल नंबर भी बताने में सक्षम नहीं है. ऐसे में पुलिस ने हिमांशु बिष्ट की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया.

अंततः 8 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने पर पुलिस ने हिमांशु बिष्ट को परेड ग्राउंड के पास स्थित एक होटल से ढूंढ लिया. होटल मालिक के अनुसार उन्होंने बालक से घर के पते के बारे में काफी पूछा लेकिन बालक कुछ बोल पाने में असमर्थ था. ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि बालक अपने घर से लापता चल रहा है.

गुमशुदा हिमांशु बिष्ट के सकुशल मिल जाने पर उसके माता-पिता और परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है.

देहरादून: एक बार फिर खाकी की मानवीय संवेदनाएं देखने को मिली हैं. दून पुलिस ने एक मूक-बधिर बालक को सकुशल ढूंढ कर उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया. अपने पुत्र से मिलकर परिजनों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.

दरअसल बीते रोज मियांवाला के रहने वाले किशन सिंह बिष्ट ने हर्रावाला पुलिस चौकी को जानकारी दी कि उनका पुत्र हिमांशु बिष्ट जो मूक-बधिर है, 4 दिसंबर को गोरखपुर आईआईपी के पास काम करने के लिए निकला था, लेकिन घर वापस नहीं आया. ऐसे में उसे जगह-जगह तलाश किया गया, लेकिन उसका अता-पता नहीं चल पाया.

यह भी पढे़ं-टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के चयनित अभ्यर्थियों की ट्रेनिंग अधर में, सौंपा ज्ञापन

गुमशुदा हिमांशु बिष्ट के पिता ने पुलिस को बताया कि वह अपना नाम लिखने के अलावा और कुछ नहीं जानता है. किसी को अपने घर का पता या मोबाइल नंबर भी बताने में सक्षम नहीं है. ऐसे में पुलिस ने हिमांशु बिष्ट की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया.

अंततः 8 दिसंबर को सोशल मीडिया पर जानकारी मिलने पर पुलिस ने हिमांशु बिष्ट को परेड ग्राउंड के पास स्थित एक होटल से ढूंढ लिया. होटल मालिक के अनुसार उन्होंने बालक से घर के पते के बारे में काफी पूछा लेकिन बालक कुछ बोल पाने में असमर्थ था. ऐसे में उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि बालक अपने घर से लापता चल रहा है.

गुमशुदा हिमांशु बिष्ट के सकुशल मिल जाने पर उसके माता-पिता और परिजनों ने पुलिस की प्रशंसा करते हुए उनका आभार व्यक्त किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.