ETV Bharat / state

देहरादून में दुबई से संचालित होने वाले ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश, दो गिरफ्तार, 15 लाख सीज - हरादून की पटेलनगर पुलिस ने दुबई से संचालित किए जा रहे

भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 विश्वकप मुकाबले से पहले देहरादून की पटेलनगर पुलिस ने दुबई से संचालित किए जा रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा किया है. मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

doon-police-exposed-international-online-betting-gang-operating-from-dubai
दून पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय आनलाइन सट्टा गिरोह का किया खुलासा
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Oct 24, 2021, 5:17 PM IST

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दुबई से संचालित किये जा रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने देहराखास पटेलनगर से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 जीओ फाइबर, 6 मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने मुंबई स्थित 2 बैंकों में सट्टा की जमा किए गये 15 लाख रुपए को सीज कर दिया है.

कैसे हुआ खुलासा: पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि काली मंदिर देहराखास के निकट ACADEMY OF CREATIVE TRAINING & SKILL की बिल्डिंग के 2nd फ्लोर पर कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे हैं. जिसमें ऑनलान ही पैसों का लेन-देन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम गठित की. जिसके बाद टीम ने दबिश देकर सट्टे में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें एक का नाम मनीष और दूसरे का नाम प्रकाश सिंह है. दोनों अलग-अलग लैपटॉप पर Cricketbet9.com वेबसाइट खोलकर महादेव बुक होम पेज पर जाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवा रहे थे.

देहरादून में दुबई से संचालित होने वाले ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश.

पढ़ें- सीएम का चंपावत दौरा: आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे धामी, पूरी मदद का भरोसा

आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिनमें से एक मोबाइल फोन में 102 रिफिल लिखा होना पाया गया. जिससे आरोपी सट्टा लगाने वाले ग्राहकों को वेबसाइट की जानकारी, डैमो व सट्टा लगाने के लिए रुपयों को ऑनलाइन जमा करने की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से दिया जाना पाया गया.

दूसरे मोबाइल फोन पर 102 withdrawal लिखा पाया गया. जिसका इस्तेमाल आरोपी ग्राहक के सट्टा जीतने पर उनके खाते की जानकारी प्राप्त करने एवं उनकी खातों में रुपए जमा करने के लिए करते थे. 2 अन्य मोबाइल में से एक में ICICI बैंक का एप, जिसमें खाता EVERGREEN AND FOOD VEGETABLE नाम से तथा दूसरे फोन में AU बैंक 0101 का एप था. जिसमें खाता GLOBAL TRADING के नाम से पाया गया.

पढ़ें- CM ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे ₹23 लाख, बारिश से नुकसान का लिया ब्योरा

ICICI बैंक खाते में आरोपियों द्वारा सट्टे से जमा की गयी कुल धनराशि 13,16,000 और AU बैंक 0101 में कुल 2 लाख रुपए जमा थे. कमरे से अन्य दस्तावेज एक रजिस्टर एवं एक कॉपी जिसमें सट्टा का लेखा-जोखा था, पुलिस ने बरामद किया गया. सट्टे का संचालन लगातार 24 घंटे कुल 8 लोगों द्वारा किया जाता था. जिसमें ये 6-6 घंटे की शिफ्ट में 2-2 लोग मिलकर काम करते थे.

पढ़ें- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा, हल्द्वानी में अधिकारियों संग की बैठक

इसके आलावा 3 अन्य को अपने नियंत्रण में 8 लोगों को सट्टा खिलाते पकड़ा गया. आरोपियों के दोनों अकाउंट मुंबई स्थित बैंक में हैं. जिनमें जमा सट्टे की कुल 15,26,000 जमा है. पुलिस ने इस खाते को सीज कर दिया है.

पढ़ें- 'गोल्डन फर्न' से फूलों की घाटी के अस्तित्व को खतरा, उजाड़ देता है हरे-भरे फूलों का संसार

सीओ सदर हिमांशु वर्मा ने बताया की दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दुबई से एक महादेव बुक नाम की कंपनी ऑनलाइन संचालित होती है. जिससे पूरे भारत में लगभग 150 सट्टा सेंटर चलवाये जा रहे हैं. यहां का सेंटर नम्बर 102 है. जिसके माध्यम से कई ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Skyexchange247.com, Cricketbet9.com, ग्राहकों को उपलब्ध करायी जाती है. वेबसाइट मे जाकर ग्राहक ऑनलाइन क्रिकेट मैच व कशीनों में सट्टा लगाते हैं.

पढ़ें- हेमकुंड साहिब को देखा तो अचंभित रह गए मुंबई के समीर और स्नेहा, आप भी देखिए वीडियो

सीओ सदर ने बताया इनसे जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. इसमें विदेश के कई बड़े गिरोह जुड़े होने की आशंका है. साथ ही बिल्डिंग में काम करने वाले 10 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

देहरादून: कोतवाली पटेलनगर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने दुबई से संचालित किये जा रहे ऑनलाइन सट्टा गिरोह का खुलासा किया है. पुलिस ने देहराखास पटेलनगर से ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 2 लैपटॉप, 1 जीओ फाइबर, 6 मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं. साथ ही पुलिस ने मुंबई स्थित 2 बैंकों में सट्टा की जमा किए गये 15 लाख रुपए को सीज कर दिया है.

कैसे हुआ खुलासा: पटेलनगर पुलिस को सूचना मिली कि काली मंदिर देहराखास के निकट ACADEMY OF CREATIVE TRAINING & SKILL की बिल्डिंग के 2nd फ्लोर पर कुछ लोग अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से सट्टा खिलवा रहे हैं. जिसमें ऑनलान ही पैसों का लेन-देन किया जा रहा है. सूचना पर पुलिस ने एक टीम गठित की. जिसके बाद टीम ने दबिश देकर सट्टे में लिप्त 2 लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें एक का नाम मनीष और दूसरे का नाम प्रकाश सिंह है. दोनों अलग-अलग लैपटॉप पर Cricketbet9.com वेबसाइट खोलकर महादेव बुक होम पेज पर जाकर ग्राहकों को सट्टा खिलवा रहे थे.

देहरादून में दुबई से संचालित होने वाले ऑनलाइन सट्टा गिरोह का पर्दाफाश.

पढ़ें- सीएम का चंपावत दौरा: आपदा प्रभावितों का दर्द बांटने पहुंचे धामी, पूरी मदद का भरोसा

आरोपियों के कब्जे से 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. जिनमें से एक मोबाइल फोन में 102 रिफिल लिखा होना पाया गया. जिससे आरोपी सट्टा लगाने वाले ग्राहकों को वेबसाइट की जानकारी, डैमो व सट्टा लगाने के लिए रुपयों को ऑनलाइन जमा करने की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से दिया जाना पाया गया.

दूसरे मोबाइल फोन पर 102 withdrawal लिखा पाया गया. जिसका इस्तेमाल आरोपी ग्राहक के सट्टा जीतने पर उनके खाते की जानकारी प्राप्त करने एवं उनकी खातों में रुपए जमा करने के लिए करते थे. 2 अन्य मोबाइल में से एक में ICICI बैंक का एप, जिसमें खाता EVERGREEN AND FOOD VEGETABLE नाम से तथा दूसरे फोन में AU बैंक 0101 का एप था. जिसमें खाता GLOBAL TRADING के नाम से पाया गया.

पढ़ें- CM ने पिथौरागढ़ में आपदा पीड़ितों को बांटे ₹23 लाख, बारिश से नुकसान का लिया ब्योरा

ICICI बैंक खाते में आरोपियों द्वारा सट्टे से जमा की गयी कुल धनराशि 13,16,000 और AU बैंक 0101 में कुल 2 लाख रुपए जमा थे. कमरे से अन्य दस्तावेज एक रजिस्टर एवं एक कॉपी जिसमें सट्टा का लेखा-जोखा था, पुलिस ने बरामद किया गया. सट्टे का संचालन लगातार 24 घंटे कुल 8 लोगों द्वारा किया जाता था. जिसमें ये 6-6 घंटे की शिफ्ट में 2-2 लोग मिलकर काम करते थे.

पढ़ें- आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सीएम ने किया दौरा, हल्द्वानी में अधिकारियों संग की बैठक

इसके आलावा 3 अन्य को अपने नियंत्रण में 8 लोगों को सट्टा खिलाते पकड़ा गया. आरोपियों के दोनों अकाउंट मुंबई स्थित बैंक में हैं. जिनमें जमा सट्टे की कुल 15,26,000 जमा है. पुलिस ने इस खाते को सीज कर दिया है.

पढ़ें- 'गोल्डन फर्न' से फूलों की घाटी के अस्तित्व को खतरा, उजाड़ देता है हरे-भरे फूलों का संसार

सीओ सदर हिमांशु वर्मा ने बताया की दोनों आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि दुबई से एक महादेव बुक नाम की कंपनी ऑनलाइन संचालित होती है. जिससे पूरे भारत में लगभग 150 सट्टा सेंटर चलवाये जा रहे हैं. यहां का सेंटर नम्बर 102 है. जिसके माध्यम से कई ऑनलाइन वेबसाइट जैसे Skyexchange247.com, Cricketbet9.com, ग्राहकों को उपलब्ध करायी जाती है. वेबसाइट मे जाकर ग्राहक ऑनलाइन क्रिकेट मैच व कशीनों में सट्टा लगाते हैं.

पढ़ें- हेमकुंड साहिब को देखा तो अचंभित रह गए मुंबई के समीर और स्नेहा, आप भी देखिए वीडियो

सीओ सदर ने बताया इनसे जुड़े लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है. इसमें विदेश के कई बड़े गिरोह जुड़े होने की आशंका है. साथ ही बिल्डिंग में काम करने वाले 10 आरोपी फरार चल रहे हैं. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Oct 24, 2021, 5:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.