देहरादून: 2018 वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने 31 मार्च तक 25 करोड़ का अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है. जिसके बाद अब 2019 वित्तीय वर्ष के लिए नगर निगम ने लगभग 30 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखा है. जिसके बाद अब आम जनता की जेब ढीली होना तय माना जा रहा है.
नगर निगम ने पिछले वित्तीय वर्ष 2018 की शुरुआत के समय निगम बोर्ड की बैठक में भवन कर वसूलने के लिए 25 करोड़ का लक्ष्य रखा था. वहीं वित्तीय वर्ष के अंत में नगर निगम ने 3 करोड़ से ऊपर कुल 25 करोड़ 50 लाख के करीब भवन कर वसूल कर अपना लक्ष्य पूरा कर लिया है.
बता दें कि पिछले वित्तीय वर्ष में नगर निगम द्वारा सभी भवन स्वामियों को 20 प्रतिशत की भी छूट दी गई थी. वहीं अब नए वित्तीय वर्ष 2019 के लिए नगर निगम नया लक्ष्य रखने जा रहा है. जिसके लिए नगर निगम ने अब 30 करोड़ के करीब अपना लक्ष्य रखा है.
नगर निगम का यह लक्ष्य पिछले वित्तीय वर्ष से 5 करोड़ रुपए ज्यादा है. जिसके चलते नगर निगम ने भवन कर की दरें भी बढ़ा दी हैं. जिसके कारण अब आम जनता को भवन कर का अतिरिक्त बोझ झेलना होगा.नगर आयुक्त विनय शंकर पांडे ने बताया कि पिछला वित्तीय वर्ष का टारगेट पूरा कर लिया है और नया वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से शुरू हो गया है. नए वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने 30 करोड़ का टारगेट रखा है.